भागलपुर : ले में केंद्रीय विश्वविद्यालय खुलने से यह छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. दूसरे राज्यों के विवि में पढ़ाई करने जाने वाले छात्रों का पलायन रूकेगा. विक्रमशिला व भागलपुर का नाम अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर आयेगा. यह जिले के लोगों के लिए एक बड़ा तोहफा है. टीएनबी कॉलेज के शिक्षक डॉ केसी मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय विवि खुलने से जिले ही नहीं आसपास के छात्रों को भी इसका लाभ मिलेगा. नये-नये कोर्स शुरू होंगे. छात्रों को पठन -पाठन के क्षेत्र में काफी जानकारी प्राप्त होगी.
यहां पढ़ने वाले छात्रों को काफी सुविधा दी जाती है. एसएम कॉलेज के शिक्षक डॉ रमन सिन्हा ने बताया कि भविष्य में यह विवि छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. विक्रमशिला को अंतर राष्ट्रीय स्तर पर लोग जान सकेंगे. सरकार अविलंब जमीन उपलब्ध कराये. केंद्रीय विवि का काम जल्द शुरू हो. टीएनबी कॉलेज के शिक्षक डॉ फारूक अली ने बताया कि केंद्रीय विवि खोलने से छात्रों को लाभ ही लाभ मिलेंगे. गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिलेगी. शिक्षा के क्षेत्र में काफी बदलाव होगा. शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर काम होगा.