एनसीसी ने बीसीसी बिजलीचक को हराया

एनसीसी ने बीसीसी बिजलीचक को हराया- प्रतियोगिता का उद्घाटन एसएसपी, मेयर, डिप्टी मेयर व भाजपा नेता ने संयुक्त रूप से किया- टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल मैदान पर स्व गुणेश्वर प्रसाद सिंह की स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता फोटो सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुरग्लैक्सी क्रिकेट क्लब की ओर से टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल मैदान पर पूर्व शिक्षा मंत्री स्व गुणेश्वर प्रसाद सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 7:19 PM

एनसीसी ने बीसीसी बिजलीचक को हराया- प्रतियोगिता का उद्घाटन एसएसपी, मेयर, डिप्टी मेयर व भाजपा नेता ने संयुक्त रूप से किया- टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल मैदान पर स्व गुणेश्वर प्रसाद सिंह की स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता फोटो सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुरग्लैक्सी क्रिकेट क्लब की ओर से टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल मैदान पर पूर्व शिक्षा मंत्री स्व गुणेश्वर प्रसाद सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता हुई. उद्घाटन मुकाबला बीसीसी बिजलीचक व एनसीसी भागलपुर के बीच हुआ. बीसीसी के कप्तान ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. टीम ने 19.2 ओवर में सारे विकट खोकर 108 रन का स्कोर खड़ा किया. बीसीसी के खिलाड़ी फरहान ने सर्वाधिक 26 रनों का योगदान दिया. एनसीसी की ओर से गेंदबाजी में गोविंदा ने तीन विकट झटका. लक्ष्य का पीछा करते हुए एनसीसी की टीम ने 14 ओवर में दो विकट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन जुटा ली. बल्लेबाजी में एनसीसी के बल्लेबाज बिहारी ने 49 रनों का योगदान दिया. बीसीसी के खिलाड़ी जोएब ने दो विकट चटकाये. शानदार बल्लेबाजी के लिए बिहारी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैच में निर्णायक की भूमिका मुकेश कुमार, चंदन कुमार व स्कोरिंग बिट्टु ने की. इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन एसएसपी विवेक कुमार, मेयर दीपक भुवानिया, डिप्टी मेयर प्रीति शेखर व भाजपा नेता मृणाल शेखर ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. इस मौके पर एसएसपी श्री कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों का प्रतिभा निखर कर सामने आता है. उन्होंने युवा से नशा व शराब के सेवन से बचने के लिए कहा. इस अवसर पर क्लब के सदस्य आशीष कुमार, शारदेंदु पाठक, गौरव कुमार, मिथलेश कुमार, भोला राय, प्रदीप कुमार, अमित कुमार राय, अविनाश कुमार, राहुल कुमार, प्रिंस कुमार, सौरभ कुमार, रोहन कुमार, चांद, अनुज कुमार, मोनू, शशि आदि उपस्थित थे.आरफीन 262दोहराया

Next Article

Exit mobile version