बिहार तलवारबाजी टीम में चार खिलाड़ियों का चयन
बिहार तलवारबाजी टीम में चार खिलाड़ियों का चयन भागलपुर. महाराष्ट्र में 19 से 22 जनवरी तक होने वाली 17वीं सब जूनियर व 12वीं कैडेट राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में भागलपुर के चार खिलाड़ियों का चयन किया गया है. सब जूनियर वर्ग में रिशिका, अनस नासिर, आंचल झा व भाष्कर बिहारी मिश्रा का […]
बिहार तलवारबाजी टीम में चार खिलाड़ियों का चयन भागलपुर. महाराष्ट्र में 19 से 22 जनवरी तक होने वाली 17वीं सब जूनियर व 12वीं कैडेट राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में भागलपुर के चार खिलाड़ियों का चयन किया गया है. सब जूनियर वर्ग में रिशिका, अनस नासिर, आंचल झा व भाष्कर बिहारी मिश्रा का चयन हुआ है. टीम मैनेजर अनन्या वर्मा को बनाया गया है. जिला तलवारबाजी संघ के महासचिव राजेश साह ने बताया कि चयनित खिलाड़ी पटना से महाराष्ट्र के लिए रवाना होंगी. उक्त खिलाड़ी का बिहार टीम में चयन होने पर सैयद शाह हसन मानी, डॉ तपन कुमार घोष, डॉ पवन पोद्दार, राजीव रंजन, शैलेश कुमार ने बधाई दी है.