ठाकुर अनुकूल ठाकुर चंद का धूमधाम से मनाया जन्मोत्सव

ठाकुर अनुकूल ठाकुर चंद का धूमधाम से मनाया जन्मोत्सवफोटो-विद्यासागरसंवाददाता,भागलपुरनाथनगर स्थित सत्संगनगर मिर्जापुर में रविवार को ठाकुर अनुकूल चंद्र का 128 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: शहनाई वादन से हुआ. इसके बाद शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें भव्य सजावट के साथ रथ पर ठाकुर जी के प्रतिमा को स्थापित की गयी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 9:16 PM

ठाकुर अनुकूल ठाकुर चंद का धूमधाम से मनाया जन्मोत्सवफोटो-विद्यासागरसंवाददाता,भागलपुरनाथनगर स्थित सत्संगनगर मिर्जापुर में रविवार को ठाकुर अनुकूल चंद्र का 128 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: शहनाई वादन से हुआ. इसके बाद शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें भव्य सजावट के साथ रथ पर ठाकुर जी के प्रतिमा को स्थापित की गयी थी. शोभायात्रा सत्संग स्थल से नाथनगर टमटम चौक, सीटीएस होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पर पूरी हुई. देवघर से पधारे तपन दा ने एक से एक भजन गाये. इससे आसपास का क्षेत्र भक्तिमय हो गया. दोपहर में धर्म सभा के दौरान देवघर से आये शिवानंद प्रसाद एवं कटिहार से आये प्रदीप सिंह ने ठाकुर जी के दिव्य जीवन पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का समापन संवेद प्रार्थना के साथ हुआ. इसी दौरान भंडारा का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.

Next Article

Exit mobile version