खुर्रम एकादश ने जीता खिताब

भागलपुर : बरहपुरा फुटबॉल संघ के प्लेटिनम जुबली पर एलेवन स्टार फुटबॉल क्लब की ओर से रविवार की रात नाइट फुटबॉल व क्रिकेट प्रतियोगिता हुई. फुटबॉल फाइनल मुकाबले में खुर्रम एकादश टीम ने शाहिन एकादश टीम को एक गोल से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. टिटू ने एक गोल कर टीम को जीत दिलायी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 3:02 AM

भागलपुर : बरहपुरा फुटबॉल संघ के प्लेटिनम जुबली पर एलेवन स्टार फुटबॉल क्लब की ओर से रविवार की रात नाइट फुटबॉल व क्रिकेट प्रतियोगिता हुई. फुटबॉल फाइनल मुकाबले में खुर्रम एकादश टीम ने शाहिन एकादश टीम को एक गोल से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया.

टिटू ने एक गोल कर टीम को जीत दिलायी. इससे पहले लीग मैच में खुर्रम एकादश टीम ने किरमानी एकादश टीम को एक गोल से पराजित कर फाइनल में जगह बनायी. क्रिकेट दोस्ताना मैच में हुसैन एकादश टीम ने फ्रूटी एकादश टीम को 19 रनों से हरा दिया. टास जीत हुसैन टीम के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 58 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में फ्रूटी टीम ने 10 ओवर में सभी विकेट खोकर 39 रन ही बना सकी.

प्रतियोगिता का उद्घाटन बरहपुरा मुसलिम एसोसिएशन के सचिव शमीम मल्लिक व पार्षद मो मेराज ने संयुक्त रूप से किया. पुरस्कार डॉ सलाहउद्दीन अहसन व डॉ आनंद मिश्रा ने खिलाड़ियों के बीच वितरण किया. मौके पर मो शमशाद, परवेज मल्लिक, मो हुन्नी, मो फरीदी, मो लालो, मो परवेज आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version