11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को खुराक पिला पोलियाे अभियान शुरू

पीरपैंती : प्रखंड में चलाये जा रहे पल्स पोलियो कार्यक्रम के प्रथम दिवस कुल 10801 घरों के 13031 बच्चों को पल्स पोलियो दवा से प्रतिरक्षित किया गया जिसमें नवजात बच्चों की संख्या 282 थी. कार्यक्रम की देखरेख में चिकित्सा प्रभारी डॉ एनके वर्मा, बीएमसी पंकज झा, बीएचएम प्रणव कुमार, वीसीएम मोबीन अहमद सहित डब्लूएचओ मोनिटर […]

पीरपैंती : प्रखंड में चलाये जा रहे पल्स पोलियो कार्यक्रम के प्रथम दिवस कुल 10801 घरों के 13031 बच्चों को पल्स पोलियो दवा से प्रतिरक्षित किया गया जिसमें नवजात बच्चों की संख्या 282 थी. कार्यक्रम की देखरेख में चिकित्सा प्रभारी डॉ एनके वर्मा, बीएमसी पंकज झा, बीएचएम प्रणव कुमार, वीसीएम मोबीन अहमद सहित डब्लूएचओ मोनिटर एवं आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका शामिल थीं.

कहलगांव. अनुमंडल अस्पताल में सुबह आठ बजे बीडीओ रज्जन लाल निगम व अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक हिरेंद्र सिंह ने नवजात को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर उद्घाटन किया. मौके पर यूनिसेफ के देवानंद ठाकुर, प्रबंधक संजीव कुमार चौधरी, एनम आदि मौजूद थे.
बिहपुर. प्रखंड में पांच दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण रविवार से शुरू हो गया. पहले दिन करीब 6500 बच्चों को दो बूंद खुराक पिलायी गयी. बिहपुर पीएचसी के स्वाथ्य प्रबंधक ओम गुप्ता ने बताया िक इस कार्यक्रम के लिए एक डिपो, चार सबडिपो, 26 सुपरवाइजर, 59 हाउस टू हाउस, नौ मोबाइल, 20 ट्रांजिट टीम बनाया गया है.
नवगछिया . रंगरा चौक प्रखंड के पीएचसी में रविवार को रंगरा के बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने बच्चों को पोलियों की दवा पिला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर बीडीओ ने आम लोगों से अपने पांच साल तक के बच्चों को अवश्य ही दवा पिलाने की अपील की. बीडीओ ने अभियान में लगे कर्मियों को संजीदगी से कार्य करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें