किसानों ने एप्रोच पथ का निर्माण रोका

किसानों ने कहा, जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक काम नहीं होगा यदि अभी कार्य होने दिया गया, तो बाद में नहीं मिलेगा मुआवजा खरीक : खरीक प्रखंड के चोरहर गांव में कोसी नदी पर बने चोरहर-भवनपुरा पुल के संपर्क पथ का निर्माण कार्य जमीन मालिकों ने रोक दिया है. रविवार को चोरहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 3:04 AM

किसानों ने कहा, जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक काम नहीं होगा

यदि अभी कार्य होने दिया गया, तो बाद में नहीं मिलेगा मुआवजा
खरीक : खरीक प्रखंड के चोरहर गांव में कोसी नदी पर बने चोरहर-भवनपुरा पुल के संपर्क पथ का निर्माण कार्य जमीन मालिकों ने रोक दिया है. रविवार को चोरहर के किसानों ने गोलबंद हो कर निर्णय लिया कि जब तक जमीन का मुआवजा नहीं मिलता, कार्य नहीं होने दिया जायेगा. इसके बाद ग्रामीण पुल के संपर्क पथ स्थित कार्य स्थल पर पहुंचे और कार्य पर रोक लगा दी. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उन लोगों को मुाआवजा नहीं मिल जाता है जब तक वे लोग काम नहीं होने देंगे.
ग्रामीणों ने कहा कि करीब तीन साल से पुल का निर्माण कार्य हो रहा है. लेकिन, भू-अर्जन विभाग ने अब तक मुआवजे का मामला नहीं सुलझाया है. अब उनकी जमीन पर संपर्क पथ बनाया जा रहा है. यदि वे लोग अपनी जमीन पर संपर्क पथ बनने देते हैं, तो बाद में उन्हें मुआवजा नहीं मिलेगा.
ग्रामीणों की मांग का भवनपुरा के मुखिया विनीत कुमार सिंह उर्फ बंटी सिंह ने भी समर्थन किया है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि ठेकेदार स्थल से अपनी सामग्री को ले कर भागना चाहेंगे तो यह भी होने नहीं दिया जायेगा. हर हाल में पहले मुआवजे की बात होगी. मौके पर ग्रामीण पलकधारी मोदी, नरसिंह कुमार बनर्जी, कृष्ण बनर्जी, राजेश पंडित, सुबोध कुमार, प्रवीण साह, नरेश पंडित आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version