शहर में ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त. दो वार्डों के पेंच में फंसा है कल्वर्ट सफाई का मामला
सड़क पर बह रहा नाले का पानी स्थानीय दुकानदार से लेकर आम राहगीरों को रोजाना करना पड़ रहा है परेशानी का सामना भागलपुर : अलीगंज चौक हंसडीहा मार्ग पर वार्ड 43 एवं 42 के मध्य स्थित कल्वर्ट-पुलिया धंस जाने से महीनों से नाले का पानी मुख्य मार्ग पर बह रहा है. इससे स्थानीय दुकानदारों एवं […]
सड़क पर बह रहा नाले का पानी
स्थानीय दुकानदार से लेकर आम राहगीरों को रोजाना करना पड़ रहा है परेशानी का सामना
भागलपुर : अलीगंज चौक हंसडीहा मार्ग पर वार्ड 43 एवं 42 के मध्य स्थित कल्वर्ट-पुलिया धंस जाने से महीनों से नाले का पानी मुख्य मार्ग पर बह रहा है. इससे स्थानीय दुकानदारों एवं आम राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इतना ही नहीं अब तक 10 से अधिक लोग फिसल कर गिर चुके हैं. लोगों की मानें तो ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त होने पर ऐसी समस्या नहीं होती और अनहोनी का भय नहीं बना रहता.
10 हजार से अधिक की आबादी वाला है क्षेत्र : दो वार्डों के समस्या वाले क्षेत्र में 10 हजार से अधिक की आबादी है. इसके अलावा हजारों लोगों का इस रास्ते से रोजाना आना-जाना होता है. जिस मार्ग पर नाले का पानी बह रहा है, वह विभिन्न क्षेत्र हंसडीहा, बांका, बौंसी, दुमका, गोड्डा आदि की ओर जाती है. सैकड़ों सवारी व अन्य गाड़ियों इस होकर गुजरती है.