सुबह गुनगुनी, दिन बन रहा सुहाना

दिन के पारे में उछाल और सुबह का पारा स्थिर भागलपुर : दिन पर दिन अधिकतम का पारा उछलता ही जा रहा है, जबकि न्यूनतम तापमान के लगभग स्थिर होने से रात और सुबह में कनकनी बरकरार है. शनिवार के मुकाबले रविवार को दिन में पारा 1.4 डिग्री सेल्सियस उछला और 25.4 डिग्री सेल्सियस पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 3:18 AM

दिन के पारे में उछाल और सुबह का पारा स्थिर

भागलपुर : दिन पर दिन अधिकतम का पारा उछलता ही जा रहा है, जबकि न्यूनतम तापमान के लगभग स्थिर होने से रात और सुबह में कनकनी बरकरार है. शनिवार के मुकाबले रविवार को दिन में पारा 1.4 डिग्री सेल्सियस उछला और 25.4 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. दिन में एक किलोमीटर उत्तर-पूर्वी हवा बहने से धूप कुछ ज्यादा ही सुहानी लगी.
शनिवार को दिन में पछुआ हवा चलने से दिन में कुछ ज्यादा ही सनसनाहट रही. शनिवार की तरह रविवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे सुबह-सुबह टहलने निकलने वालों को ठिठुरन का एहसास हुआ. अार्दता भी दो प्रतिशत उछलकर रविवार को 97 प्रतिशत तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अभी अगले दो दिन तक ऐसे ही मौसम की मेहरबानी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version