पहले की तरह होने लगी जलापूर्ति

गंगा के जल स्तर को बनाये रखने के लिए जारी है प्रयास भागलपुर : नगर निगम अंतर्गत विभिन्न वार्डों में वाटर वर्क्स से होने वाली जलापूर्ति पहले की तरह होने लगी. रविवार को लगातार प्रयास के बाद फिर से शहरवासियों को 38 लाख गैलन पानी मिलने लगा. मालूम हो कि गंगा का जल स्तर घटने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 3:19 AM

गंगा के जल स्तर को बनाये रखने के लिए जारी है प्रयास

भागलपुर : नगर निगम अंतर्गत विभिन्न वार्डों में वाटर वर्क्स से होने वाली जलापूर्ति पहले की तरह होने लगी. रविवार को लगातार प्रयास के बाद फिर से शहरवासियों को 38 लाख गैलन पानी मिलने लगा. मालूम हो कि गंगा का जल स्तर घटने से वाटर वर्क्स से शहर को 23 लाख गैलन ही जलापूर्ति हो पा रही थी. शहर में जलापूर्ति करने वाली कंपनी पैन इंडिया की ओर से अब भी गंगा से पानी लाने की व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य जारी है. इसको लेकर 70 मजदूर लगे हुए हैं.
फिलहाल इंटकवेल तक पानी लाने के लिए छह पंपसेट लगाये गये हैं. पैन इंडिया की पीआर हेड रानी चौबे ने बताया कि पैन इंडिया के तकनीकी पदाधिकारियों व कर्मचारियों के लगातार मेहनत ने रंग लायी अौर फिर 38 लाख गैलन जलापूर्ति शुरू हो गयी. 70 मजदूरों, पोकलेन, छह पंपसेट की सहायता से जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त किया गया. कंपनी आने वाली गरमी को लेकर तैयार है, ताकि लोगों के बीच गरमी में जल संकट नहीं हो सके. जल स्तर को बनाये रखने के लिए पैन इंडिया की ओर से प्रयास जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version