समाजसेवा की पहल में जुटा मारवाड़ी सम्मेलन
समाजसेवा की पहल में जुटा मारवाड़ी सम्मेलन संवाददाता,भागलपुरबिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, नगर शाखा की ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में समाजसेवा के लिए कई काम किये जा रहे हैं. पहले चरण में स्टेशन परिसर में व्हील चेयर की व्यवस्था की गयी. इसी क्रम में सोमवार को मारवाड़ी कन्या पाठशाला में बच्चों को शुद्ध व […]
समाजसेवा की पहल में जुटा मारवाड़ी सम्मेलन संवाददाता,भागलपुरबिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, नगर शाखा की ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में समाजसेवा के लिए कई काम किये जा रहे हैं. पहले चरण में स्टेशन परिसर में व्हील चेयर की व्यवस्था की गयी. इसी क्रम में सोमवार को मारवाड़ी कन्या पाठशाला में बच्चों को शुद्ध व शीतल पेयजल की व्यवस्था के लिए वाटर कूलर लगाया गया. साथ ही एक गरीब परिवार के दो बच्चों के पढ़ने की व्यवस्था आनंदराम ढांढनिया सरस्वती शिशु मंदिर में की गयी. अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर में व्हील चेयर की देखरेख इस्टर्न रेलवे रेल यात्री संघ करेगा. यह बीमार व बूढ़े लोगों के लिए दिया गया है. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही वाटर कूलर का उद्घाटन किया जायेगा. साथ ही समाज सेवा का कार्य आगे भी चलता रहेगा. वाटर कूलर लगाने के दौरान समाजसेवी श्रवण शर्मा गौड़, रामगोपाल पोद्दार, शिक्षक राम कुमार, श्याम अग्रवाल आदि उपस्थित थे.