सीपीटी में विनय ट्यूटोरियल के छात्रों का जलवा
सीपीटी में विनय ट्यूटोरियल के छात्रों का जलवाफोटो : सिटी में-विज्ञापन संबंधी खबरसंवाददाता, भागलपुर17 जनवरी को घोषित सीए-सीपीटी परीक्षा परिणाम में विनय ट्यूटोरियल के छात्रों ने कामयाबी के झंडे गाड़े हैं. कामयाबी से गदगद संस्था के निदेशक सीए विनय कुमार व सीए नीरज कुमार मिश्र ने कहा कि भागलपुर में उनकी संस्था बीते 22 साल […]
सीपीटी में विनय ट्यूटोरियल के छात्रों का जलवाफोटो : सिटी में-विज्ञापन संबंधी खबरसंवाददाता, भागलपुर17 जनवरी को घोषित सीए-सीपीटी परीक्षा परिणाम में विनय ट्यूटोरियल के छात्रों ने कामयाबी के झंडे गाड़े हैं. कामयाबी से गदगद संस्था के निदेशक सीए विनय कुमार व सीए नीरज कुमार मिश्र ने कहा कि भागलपुर में उनकी संस्था बीते 22 साल से छात्रों काे तैयारी करा उन्हें सीए बना रही है. भागलपुर में इस संस्था के खुलने के बाद अब छात्रों को सीए की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. अब सीए बनने का सपना छात्र यहीं पढ़कर पूरा कर सकते हैं. निदेशकद्वय ने संस्थान के सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की है.