टीएमबीयू : पेंडिंग रिजल्ट से निजात नहीं
टीएमबीयू : पेंडिंग रिजल्ट से निजात नहींफोटो – विद्यासागर – पार्ट वन कॉपी मूल्यांकन के दौरान मिल रही गड़बड़ियां- कॉपी में रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर की मिल रही खामियां- संबद्ध कॉलेजों की कॉपियों में भी इस प्रकार की शिकायत सामने आ रहीसंवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में पेंडिंग रिजल्ट की भरमार है. पिछले दो साल से […]
टीएमबीयू : पेंडिंग रिजल्ट से निजात नहींफोटो – विद्यासागर – पार्ट वन कॉपी मूल्यांकन के दौरान मिल रही गड़बड़ियां- कॉपी में रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर की मिल रही खामियां- संबद्ध कॉलेजों की कॉपियों में भी इस प्रकार की शिकायत सामने आ रहीसंवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में पेंडिंग रिजल्ट की भरमार है. पिछले दो साल से पेंडिंग रिजल्ट के कारण स्नातक से लेकर स्नातकोत्तर तक सत्र लेट चल रहा है. इसका खमियाजा विवि के छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. इस बार टीएनबी कॉलेज पुस्तकालय भवन में पार्ट वन कॉपी की मूल्यांकन की जा रही है. विवि के अंतर्गत 52 कॉलेजों के तीन संकाय विषयाें की कॉपी है. कुछ कॉलेजों को छोड़ कॉपी में कई प्रकार की गड़बड़ियां मिल रही हैं. रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर व विषय का नाम कॉपी में गलत लिखा मिल रहा है. कॉपी जांच कर रहे शिक्षक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि अंगीभूत कॉलेजों को छोड़ संबद्ध कॉलेजों से आयी कॉपियों में कई प्रकार त्रुटियां सामने आ रही हैं. जांच के क्रम में कई कॉपी पर रोल नंबर नहीं लिखा गया है. रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखा है. ऑनर्स विषय की जगह पर दूसरे विषय का नाम लिख दिया गया है. कई ऐसी कॉपियां भी सामने आयी हैं, जहां सिर्फ रोल नंबर लिखा है. पूरा पन्ना सादा है. ऐसी कॉपियों की संख्या हजार से अधिक है. इस तरह की कॉपी को अलग कर कॉलेज का नाम पता लगाया जा रहा है. उन कॉपी की अलग से सूची तैयार कर विवि प्रशासन को भेज दिया जायेगा. ऐसे छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो जायेगा. ——–एक रोल व रजिस्ट्रेशन नंबर की मिली कॉपीपार्ट वन कॉपी मूल्यांकन के दौरान जांच कर रहे शिक्षकों को एक दर्जन से अधिक कॉपी अलग तरह की मिली है. एक राेल व एक रजिस्ट्रेशन नंबर कॉपी पर लिखा है. हिंदी, इंगलिश, इतिहास, भूगोल आदि विषय की कॉपी में इस तरह गड़बड़ी सामने आयी है. कॉपी जांच कर रहे शिक्षक ने बताया कि सभी कॉपी संबद्ध कॉलेजों की है. कॉपी की जांच कर नंबर तो जरूर दिया गया है. कॉलेज का नाम पता लगाया जा रहा है. सभी संबद्ध कॉलेजों को विभागीय स्तर से इसकी सूचना दी जायेगी. कॉलेज का सही नाम मिलने पर ही छात्र का रिजल्ट हो पायेगा. कॉलेज का नाम नहीं मिलने पर रिजल्ट पेंडिंग होगा. —————————एलएसडब्ल्यू की जगह समाज शास्त्र का रिजल्ट दिया तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में सोमवार को पेंडिंग रिजल्ट में सुधार को लेकर छात्रों की भीड़ थी. मुंगेर, लखीसराय, कहलगांव, नवगछिया, खगड़िया, जमुई आदि जगहों से छात्र -छात्राएं पेंडिंग रिजल्ट में सुधार कराने आये थे. काम में देरी होने पर छात्रों ने हंगामा भी किया. रिजल्ट में जल्द सुधार हो जायेगा, इस आश्वासन के बाद छात्र शांत हुए. महादेव सिंह कॉलेज ऑनर्स इतिहास पार्ट टू सत्र 2013-14 की छात्रा क्रिसमस कुमारी ने बताया कि पार्ट टू की परीक्षा दी थी. विषय एलएसडब्ल्यू की जगह समाज शास्त्र का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. एक विषय में अनुपस्थित भी किया गया. इसे लेकर कई बार परीक्षा विभाग का चक्कर लगा चुके हैं. सिर्फ आश्वासन दिया जाता है कि काम हो जायेगा. लेकिन अब तक रिजल्ट में सुधार नहीं किया गया है. वर्ष 2009 पार्ट टू के छात्र सुधीर कुमार ने बताया कि परीक्षा में अनुपस्थित कर रिजल्ट पेंडिंग कर दिया गया है. पिछले छह साल से परीक्षा विभाग का चक्कर लगा रहे हैं. अब तक इस दिशा में कोई काम नहीं किया गया. ——कॉपी में गड़बड़ी मिल रही है, तो उसकी जांच की जायेगी. इस तरह की गलती कहां से की गयी है. पता लगाया जायेगा. परीक्षा विभाग रजिस्ट्रेशन के अनुसार कॉलेजों को कॉपी व प्रश्न उपलब्ध कराया गया था. कॉलेजों से अगर परीक्षा प्रवेश पत्र जारी किया गया है, तो इसकी भी जांच की जायेगी. रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.डॉ अरुण कुमार, परीक्षा नियंत्रक टीएमबीयू ———