मेयर के आने के बाद निगम में दिखे कई पार्षद

मेयर के आने के बाद निगम में दिखे कई पार्षद – मेयर से नाराज पार्षद नहीं देखे मेयर कार्यालय में – मेयर ने कहा] सब कुछ सामान्य हैसंवाददाता, भागलपुर कई दिनों तक भागलपुर से बाहर रहने और कंबल खरीद मामले में विधायक-मेयर विवाद के बाद सोमवार को मेयर दीपक भुवानियां निगम कार्यालय पहुंचे. उनके साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 10:26 PM

मेयर के आने के बाद निगम में दिखे कई पार्षद – मेयर से नाराज पार्षद नहीं देखे मेयर कार्यालय में – मेयर ने कहा] सब कुछ सामान्य हैसंवाददाता, भागलपुर कई दिनों तक भागलपुर से बाहर रहने और कंबल खरीद मामले में विधायक-मेयर विवाद के बाद सोमवार को मेयर दीपक भुवानियां निगम कार्यालय पहुंचे. उनके साथ कई पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि नजर आये. कार्यालय में पार्षद नीलकमल, मो मेराज, रामाशीष मंडल, महेंद्र पासवान, दीपक कुमार साह, संतोष कुमार, दिनेश तांती, पार्षद प्रतिनिधि मो महबूब आलम और मो सोइन अंसारी आदि थे.नगर विधायक के दही-चूड़ा भोज में शामिल वैसे पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि सोमवार को मेयर कार्यालय में नजर आये. वैसे दही-चूड़ा भोज में भी कई पार्षदों ने कहा था कि विधायक ने निमंत्रण दिया था इसलिए आये हैं. इसके कोई राजनीतिक मायने नहीं खोजने चाहिए. वहीं कार्यालय के बाहर निगम परिसर में पार्षद संजय कुमार सिन्हा और रंजन सिंह दिखाई दिये. इधर नगर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि जबतक निगम के विकास कार्य में पारदर्शिता नजर नहीं आयेगी, तब तक मैं अपनी आवाज उठाता रहूंगा. सूत्रों की मानें तो निगम में पार्षदों की एकजुटता बढ़ाने को लेकर वार्डों में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा. साथ ही पार्षदों की टोली को वैष्णो देवी सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर घुमाने के लिए ले जाने की भी योजना बनायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version