मेयर ने किया वाटर वर्क्स का निरीक्षण

मेयर ने किया वाटर वर्क्स का निरीक्षण – एजेंसी को हर हाल में जलापूर्ति व्यवस्था बहाल रखने को कहा फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरपिछले कुछ दिनों से गड़बड़ायी शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर मेयर दीपक भुवानिया ने सोमवार को कुछ पार्षदों के साथ बरारी वाटर वर्क्स का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पैन इंडिया के अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 10:59 PM

मेयर ने किया वाटर वर्क्स का निरीक्षण – एजेंसी को हर हाल में जलापूर्ति व्यवस्था बहाल रखने को कहा फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरपिछले कुछ दिनों से गड़बड़ायी शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर मेयर दीपक भुवानिया ने सोमवार को कुछ पार्षदों के साथ बरारी वाटर वर्क्स का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पैन इंडिया के अधिकारियों को शहर में निर्बाध जलापूर्ति की व्यवस्था करने को कहा. पैन इंडिया के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रदीप झा नेे मेयर को बताया कि मुख्य धार से दस एचपी के छह पंप सेट के द्वारा इंटक वेल मेें पानी भरा जा रहा है. मेयर ने कहा कि अभी तक कई मोहल्ले में पूर्ण रूप से पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. मेयर ने गंगा से पानी वाटर वर्क्स तक लाने के लिए बनाये गये कैनाल की चौड़ाई बढ़ाने और अधिक मोटर लगाने को कहा. उन्होंने कहा कि गरमी को लेकर अभी से वैकल्पिक व्यवस्था की पूरी तैयारी करें. उन्होंने कहा कि जनता से शिकायत मिली है कि एजेंसी द्वारा पानी का जो टैंकर भेजा जा रहा है उसमें क्लोरीन का गंध रहता है. इससे पानी पीने योग्य नहीं रहता है. पानी को डबल फिल्टर किया जाये. उन्होंने कहा कि अगर शिकायत मिली तो सरकार को एजेंसी के खिलाफ लिखा जायेगा. निरीक्षण के दौरान पार्षद नीलकमल, मो मेराज, दीपक कुमार साह, दिनेश तांती, रामाशीष मंडल सहित पैन इंडिया के अधिकारी साथ थे.

Next Article

Exit mobile version