जनता दरबार में एसडीओ ने सुनी समस्या

जनता दरबार में एसडीओ ने सुनी समस्या -फोटो भी है नवगछिया. नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी सह प्रशिक्षु आइएस राघवेंद्र सिंह ने रविवार शाम से यहां रात्रि विश्राम कर इसमाइलपुर में विकास की नयी लकीर खींचने की बात कही. उन्होंने रात्रि कार्यक्रम के उपरांत सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा थाना व कस्तूरबा गांधी विद्यालय का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 11:49 PM

जनता दरबार में एसडीओ ने सुनी समस्या -फोटो भी है नवगछिया. नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी सह प्रशिक्षु आइएस राघवेंद्र सिंह ने रविवार शाम से यहां रात्रि विश्राम कर इसमाइलपुर में विकास की नयी लकीर खींचने की बात कही. उन्होंने रात्रि कार्यक्रम के उपरांत सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा थाना व कस्तूरबा गांधी विद्यालय का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर में आम लोगों की समस्याओं को सुनकर मदद करने की बात कही. स्थानीय प्रतिनिधियों ने जमीन संबंधी समस्याओं को लेकर विशेष चर्चा की. छोटी परवता पंचायात के मुखिया ने प्रखंड मुख्यालय से पंचायत को जोड़ने की मांग की. अनुमंडल पदाधिकारी ने जनवितरण प्रणाली के तहत दुकानों के द्वारा रेट वेट में मनमानी करने पर कार्रवाई करने की बात कही.अवैध बिजली जलाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज गोपालपुर. नवगछिया बिजली कार्यालय की ओर से गोपालपुर थाने में लगभग छह लोगों पर गलत तरीके से टोका लगा कर बिजली जलाने के लिए गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. सभी उपभोक्ताओं पर 15 से 20 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है. बिजली चोरी पर हिदायत नारायणपुर. प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम व सिंहपुर पूरब पंचायत के विभिन्न गांव में बिजली विभाग के कनीय अभियंता निशांत कुमार ने बिजली आपूर्ति से सबंधित मामलों की जांच की. उन्होंने लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि बिजली की चोरी करने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा. निधन पर शोक सभा नारायणपुर. जेपी कॉलेज नारायणपुर में सोमवार को प्राचार्य नलिन कुमार की अध्यक्षता में वनस्पति विभाग के प्रोफेसर दिवाकर झा के निधन पर शोक सभा कर दो मिनट का मौन रख आत्मा की शांति के ईश्वर से प्रार्थना की. मौके पर डाॅ सुबोध मंडल, डाॅ राजीव कुमार, अबुल आसीम, धीरेंद्र झा, उग्रमोहन ठाकुर, बोध नारायण यादव, संजय यादव, अमित कुमार, संजय यादव सहित अन्य शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे. बीडीओ ने की जविप्र दुकान की जांच फोटो भी है नारायणपुर. प्रखंड के नगड़पारा पूरब भम्ररपुर पंचायत में नारायणपुर बीडीओ सत्येंद्र सिंह ने सोमवार को जविप्र के दुकानदार ब्रज किशोर झा, हिमांशु झा, नगरपाड़ा दक्षिण पंचायत के डीलर शिवनंदन सिंह, डीलर नन्द सिंह डीलर रूद्र प्रताप सिंह, रायपुर पंचायत में डीलर चन्द्र शेखर आजाद, डीलर कृष्ण देव शर्मा, डीलर राम विलास शर्मा, डीलर सुदील शर्मा, बलाहा के डीलर गोरेलाल सिंह व आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 20 व 59 पर निरीक्षण के दौरान बच्चे की उपस्थिती नहीं देख सेविका रीता कुमारी व साहायिका सोनी कुमारी को जम कर फटकार लगायी. राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आयोजन फोटो भी है नारायणपुर. प्रखंड के भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार को राष्ट्रीय युवा सप्ताह समारोह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर इकाई के द्वारा मनाया गया. अध्यक्षता शिक्षक प्रसन्न झा व सभा का संचालन संचालन अभाविप के प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजय झा ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में आकाशवाणी कलाकार सह भजन सम्राट हिमांशु मोहन मिश्र व प्रोफेसर भोला कुमर थे. कामाख्या इंटरनेशनल स्कूल की ओर से भी इस अवसर पर प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम में नवनीत झा, सुमित मंडल ,छोटू गोस्वामी, सौरभ कुमार झुनना, कन्हैया झा, उपमुखिया पोलो मंडल, सरपंच रमणबाबा, छात्र स्नेहा, स्वाती, भावना, पिहु राज, राजविंद ,गौरव आदि थे.

Next Article

Exit mobile version