खराब सड़क के कारण दो साल से बंद है भागलपुर-कहलगांव बस सेवा

खराब सड़क के कारण दो साल से बंद है भागलपुर-कहलगांव बस सेवा – कहलगांव – एकचारी के लिए जाना पड़ता है ऑटो से संवाददाताभागलपुर : भागलपुर-कहलगांव मार्ग में खराब सड़क के कारण पिछले दो साल से बस का परिचालन बंद है. सड़क इतनी अधिक खराब है कि ऑटो से भी चलना दुश्वार है. खराब सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 11:49 PM

खराब सड़क के कारण दो साल से बंद है भागलपुर-कहलगांव बस सेवा – कहलगांव – एकचारी के लिए जाना पड़ता है ऑटो से संवाददाताभागलपुर : भागलपुर-कहलगांव मार्ग में खराब सड़क के कारण पिछले दो साल से बस का परिचालन बंद है. सड़क इतनी अधिक खराब है कि ऑटो से भी चलना दुश्वार है. खराब सड़क होने के कारण बस मालिको ने कहलगांव तक बस सेवा को बंद कर दिया है. बस सेवा सिर्फ एकचारी तक ही है. उसमें भी बस चालकों को परेशानी हो रही है. सड़क इस कदर खराब है कि जितनी कमाई बस मालिकों को सवारी से नहीं होगी उतना ज्यादा खर्च उन्हें बस को ठीक कराने में लग जाते थे. दो साल से यह सेवा बंद है जब सड़क पूरी तरह बन जायेगी तब ही इस मार्ग में बस का परिचालन हो पायेगा. जो ऑटो कहलगांव के लिए चल रहा है वह भी खराब स्थिति में है. लेकिन पेट की खातिर तो कुछ करना ही होगा. अभी एकचारी के लिए जो बस चलती है उसकी भी खराब स्थिति है. बस हिचकोले खाते जाती है. अभी बस से एकचारी तक का भाड़ा 45 रुपया है. बस से एक घंटा का समय लग जाता है. लेकिन जब सड़क थी तो आधा घंटे का समय लगता है. वहीं ऑटो से कहलगांव तक जाने में दो घंटे का समय लगता है. अभी एकचारी तक का भाड़ा 35 रुपया है.

Next Article

Exit mobile version