एबीवीपी ने पुतला फूंका

एबीवीपी ने पुतला फूंकासंवाददाता, भागलपुरबिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के तत्कालीन कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी द्वारा नियुक्ति में गड़बड़ी के आरोप को लेकर सोमवार को स्टेशन चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पूर्व कुलपति पर कार्रवाई किये जाने की मांग कर रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 11:49 PM

एबीवीपी ने पुतला फूंकासंवाददाता, भागलपुरबिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के तत्कालीन कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी द्वारा नियुक्ति में गड़बड़ी के आरोप को लेकर सोमवार को स्टेशन चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पूर्व कुलपति पर कार्रवाई किये जाने की मांग कर रहे थे. संगठन के कार्यालय मंत्री सुनील शर्मा ने कहा करोड़ों रुपये के हेर फेर का आरोप लगाया. इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की गयी. इस अवसर पर प्राणिक वाजपेयी, गौरव चौबे, आकाश शुक्ला, श्याम प्रियदर्शी, कुश पांडेय, अंकुर, रमण सौरभ, गोपाल झा, प्रभु प्रिंस आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version