व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को सुदृढ़ करने पर जोर

व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को सुदृढ़ करने पर जोर – पटना में हुई बैठक में कुलाधिपति ने सभी कुलपति को दिया निर्देशसंवाददाता, भागलपुरपटना में सोमवार को कुलाधिपति की अध्यक्षता में राज्य के सभी विवि के कुलपतियों की बैठक हुई. इसमें विवि से जुड़ी तमाम चीजों पर गहन विचार -विमर्श किया गया. कुलाधिपति ने कहा कि विवि के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 11:49 PM

व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को सुदृढ़ करने पर जोर – पटना में हुई बैठक में कुलाधिपति ने सभी कुलपति को दिया निर्देशसंवाददाता, भागलपुरपटना में सोमवार को कुलाधिपति की अध्यक्षता में राज्य के सभी विवि के कुलपतियों की बैठक हुई. इसमें विवि से जुड़ी तमाम चीजों पर गहन विचार -विमर्श किया गया. कुलाधिपति ने कहा कि विवि के तहत चल रहे व्यावसायिक कोर्स को सुदृढ़ करें ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. पढ़ाई पूरा होने पर रोजगार मिल सके. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि विवि में शिक्षकों की समस्या का मुद्दा छाया रहा. कॉलेजों में वाइ-फाई की सुविधा दिये जाने पर भी विचार किया गया ताकि कॉलेजों में ऑनलाइन नामांकन, रिजल्ट प्रकाशित किया जा सके. ई-लाइब्रेरी का विकास किया जाये. उन्होंने बताया कि टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी काॅलेज, एसएम कॉलेज, आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर आदि कॉलेज को कुछ विषय में सेंट्रल ऑफ एक्सेलेंस दिये जाने पर चर्चा की गयी. उन कॉलेजों में और बढ़िया पढ़ाई कैसे हो, इस पर मंथन किया गया. विवि की आधारभूत संरचना में सुधार करने पर कुछ निर्णय लिये गये. बैठक में शिक्षा मंत्री, प्रधान सचिव, यूजीसी के चेयरमैन, एजुकेशन सचिव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version