महमदाबाद गोलीकांड का जांच जारी
महमदाबाद गोलीकांड का जांच जारी संवाददाता, भागलपुरबबरगंज थाना क्षेत्र के महमदाबाद में बीती दिनों हुए गोलीकांड की घटना में पुलिस जांच जारी है. पुलिस घटना में घायल के मोबाइल का सीडीआर खंगाल रही है. साथ ही इस मामले के आरोपी कुबैर शर्मा के मोबाइल का लोकेशन व संबंध पर पुलिस अनुसंधान कर रही है. थानाध्यक्ष […]
महमदाबाद गोलीकांड का जांच जारी संवाददाता, भागलपुरबबरगंज थाना क्षेत्र के महमदाबाद में बीती दिनों हुए गोलीकांड की घटना में पुलिस जांच जारी है. पुलिस घटना में घायल के मोबाइल का सीडीआर खंगाल रही है. साथ ही इस मामले के आरोपी कुबैर शर्मा के मोबाइल का लोकेशन व संबंध पर पुलिस अनुसंधान कर रही है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस अनुसंधान में घायल के अस्पताल से लौटने के बाद तेजी आयेगी.