युवा राजनीतिक से उठ कर समाज के नव नर्मिाण में अपना योगदान दें : चौबे
युवा राजनीतिक से उठ कर समाज के नव निर्माण में अपना योगदान दें : चौबे -स्वामी विवेकानंद युवा सप्ताह के समापन पर भाजपा ने किया कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजनसंवाददाता, भागलपुरस्वामी विवेकानंद युवा सप्ताह के समापन अवसर पर सोमवार को सैंडिस कंपाउंड स्थित योग स्थल पर भाजपा की ओर से कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन […]
युवा राजनीतिक से उठ कर समाज के नव निर्माण में अपना योगदान दें : चौबे -स्वामी विवेकानंद युवा सप्ताह के समापन पर भाजपा ने किया कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजनसंवाददाता, भागलपुरस्वामी विवेकानंद युवा सप्ताह के समापन अवसर पर सोमवार को सैंडिस कंपाउंड स्थित योग स्थल पर भाजपा की ओर से कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने किया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री सह बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि स्वामी जी कहा करते थे कि दरिद्र नारायण की सेवा ही असली नारायण की सेवा है. वे कहा करते थे कि जात-पात के बंधन से उठकर राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए. चौबे ने कहा कि आज के युवाओं को राजनीतिक से उठ कर समाज के नव निर्माण में अपना योगदान दें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवा भारत के सपनों को साकार करते हुए अटल पेंशन योजना, स्कील इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, मेकइन इंडिया, प्रधानमंत्री जनधन योजना, कृषि बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युत योजना जैसे अन्य योजनाओं को भारत विकास के लिए समर्पित किया. भाजपा के अरुण सिंह ने कहा कि देश के युवाओं को स्वामी जी के पदचिह्नों पर चलना ही, उनकी सही जयंती मनायी जायेगी. भाजपा नेता अर्जित चौबे ने कहा कि युवा वर्ग खेल-कूद को अपना मुख्य आयाम बनाये, ताकि स्वामी जी के कहे स्वस्थ्य भारत की कल्पना को साकार किया जा सके. मौके पर सज्जन अवस्थी, योगेंद्र मंडल, नरेश यादव, रामनाथ पासवान, प्रदीप सिंह, अभय घोष, देव कुमार पांडेय, रूबी दास, बबीता सिंह, श्वेता सिंह आदि उपस्थित थे.