शशिकांत हत्याकांड. बांका में चली छापेमारी
भाागलपुर : लोदीपुर थाना पुलिस ने सोमवार को छात्र शशिकांत हत्याकांड मामले में बांका के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. पुलिस को छापेमारी में कोई खास सफलता नहीं मिली. कारण इस हत्याकांड के नामजद आरोपी के घर से सभी सदस्य फरार हो गये हैं. घर में एक 70 साल की बूढ़ी मिली, जो पुलिस को […]
भाागलपुर : लोदीपुर थाना पुलिस ने सोमवार को छात्र शशिकांत हत्याकांड मामले में बांका के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. पुलिस को छापेमारी में कोई खास सफलता नहीं मिली. कारण इस हत्याकांड के नामजद आरोपी के घर से सभी सदस्य फरार हो गये हैं. घर में एक 70 साल की बूढ़ी मिली, जो पुलिस को कोई जानकारी नहीं दे पायी. हालांकि पुलिस इस हत्याकांड से पर्दा उठाने के लिए भागलपुर से बांका तक लगातार अनुसंधान करने में जुटी हुई है. वाबजूद इसके अभी हत्याकांड की गुत्थी उलझी हुई है. बीती आठ जनवरी की रात इंटर पास छात्र शशिकांत का शव जमसी बहियार में पुलिस ने बरामद किया था. शव मिलने से आस पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी थी.
हालांकि पुलिस ने इस मामले के उद्भेदन के लिए अब तक कई लोगों को पकड़ कर थाने में पूछताछ की है. बाद में उनलोगों को छोड़ दिया गया. पुलिस जांच पुरानी रंजिश व प्रेम प्रसंग सहित कई बिंदुओं पर चल रही है. पुलिस को यह बात नहीं पच रही है कि आखिर पुरानी रंजिश के कारण अपराधी बांका हरचंदी पदम्पुर से इतनी दूर आकर मर्डर को क्यों अंजाम देंगे. पुलिस बबरगंज इलाके में कई लोगों के शशिकांत के साथ संबंध व तकरार पर भी गौर कर रही है.
सिमकार्ड बतायेगा कातिल का सुराग
पुलिस शशिकांत के मोबाइल पर आये कॉल का सीडीआर खंगाल रही है. शशिकांत के मोबाइल पर जिस सिम कार्ड से बात कि गयी है, उसका समय व लोकेशन पुलिस को हत्या के असली कातिल का पता बता सकती है. यही कारण है कि घटना स्थल से लेकर शशिकांत के रहनेवाले स्थान तक के उन सभी मोबाइल फोन का सीडीआर पुलिस खंगाल रही है.