आठ दारोगा अयोग्य,नहीं बन पाये इंस्पेक्टर
भागलपुर: विभागीय कार्रवाई लंबित रहने के कारण भागलपुर, बांका व नवगछिया जिले के आठ पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) फिलहाल इंस्पेक्टर नहीं बन पायेंगे. जबकि उक्त तीनों जिले के आठ दारोगा का प्रोन्नति के लिए चयन किया गया. वे जल्द ही इंस्पेक्टर बनेंगे. डीआइजी की अध्यक्षता वाली क्षेत्रीय पूर्वी पर्षद की बैठक में यह निर्णय लिया […]
भागलपुर: विभागीय कार्रवाई लंबित रहने के कारण भागलपुर, बांका व नवगछिया जिले के आठ पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) फिलहाल इंस्पेक्टर नहीं बन पायेंगे. जबकि उक्त तीनों जिले के आठ दारोगा का प्रोन्नति के लिए चयन किया गया. वे जल्द ही इंस्पेक्टर बनेंगे. डीआइजी की अध्यक्षता वाली क्षेत्रीय पूर्वी पर्षद की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
बैठक में तीनों जिले के कुल 16 दारोगा का नाम प्रोन्नति के लिए सूचीबद्ध किया गया था. सभी के सेवा पुस्तिका, गोपनीय चरित्र अभियुक्ति आदि का अधिकारियों ने अवलोकन किया.
इसमें आठ दारोगा को प्रोन्नति के लिए अयोग्य करार दिया गया. इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई लंबित है. बैठक में नवगछिया एसपी शेखर कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक मो फरोगुद्दीन भी मौजूद थे.