17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों के खिलाफ लंबित मामलों की जांच शुरू

भागलपुर: विश्वविद्यालय थाना में छात्रों के खिलाफ लंबित बारह मामले की जांच शुरू हो गयी है. सारे मामले किसी न किसी कारण से पिछले पांच सालों से लंबित पड़े हैं. इन सारे मामले में करीब 50 छात्र नामजद आरोपित हैं. सारे छात्र तिलकामांझी विश्वविद्यालय के ही हैं. सभी मामलों के ज्यादातर आरोपित छात्र पुलिस की […]

भागलपुर: विश्वविद्यालय थाना में छात्रों के खिलाफ लंबित बारह मामले की जांच शुरू हो गयी है. सारे मामले किसी न किसी कारण से पिछले पांच सालों से लंबित पड़े हैं. इन सारे मामले में करीब 50 छात्र नामजद आरोपित हैं. सारे छात्र तिलकामांझी विश्वविद्यालय के ही हैं.

सभी मामलों के ज्यादातर आरोपित छात्र पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जोनल आइजी ने बुधवार को निर्देश दिया था कि छात्रों के खिलाफ लंबित सभी मामलों का दस दिनों के भीतर निष्पादन हो. इन मामले में जिन छात्रों के खिलाफ मामला सत्य पाया जायेगा, उनका नाम थाने के गुंडा रजिस्टर में दर्ज होगा. इसके अलावा उन छात्रों की गिरफ्तारी भी होगी. गिरफ्तारी नहीं होने की सूरत में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. आइजी के निर्देश के बाद एसएसपी ने सिटी डीएसपी, कोतवाली इंस्पेक्टर व विवि थानाध्यक्ष को सारे मामले के जल्द से जल्द निष्पादन का निर्देश जारी किया है.

अगर कोई मामला लंबित रहता है, उनका स्पष्ट कारण जांच व पर्यवेक्षण अधिकारी को निर्धारित फारमेट में लिखना होगा. एसएसपी ने बताया कि जो अधिकारी निर्धारित समय के भीतर केस का निष्पादन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें