अजगैवी से बटेश्वर तक गंगा बनेगी सुंदर

भागलपुर: केंद्र सरकार नमामि गंगे योजना के तहत गंगा की साफ-सफाई की जायेगी. साथ ही गंगा घाट का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इस योजना के तहत भागलपुर, कहलगांव और सुलतानगंज तक गंगा नदी का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. गंगा नदी में गिराये जा रहे कूड़ा-कचरा को भी साफ किया जायेगा. केंद्र सरकार द्वारा भागलपुुर, कहलगांव और सुलतानगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 8:10 AM
भागलपुर: केंद्र सरकार नमामि गंगे योजना के तहत गंगा की साफ-सफाई की जायेगी. साथ ही गंगा घाट का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इस योजना के तहत भागलपुर, कहलगांव और सुलतानगंज तक गंगा नदी का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. गंगा नदी में गिराये जा रहे कूड़ा-कचरा को भी साफ किया जायेगा. केंद्र सरकार द्वारा भागलपुुर, कहलगांव और सुलतानगंज गंगा घाट के डीपीआर बनाने की जिम्मेवारी हैदराबाद की कंपनी आरबी एसोसिएट को दी गयी है. कंपनी इंजीनियर राहुल नारायण अपनी टीम के साथ नगर आयुुक्त अवनीश कुमार सिंह से मिले और उन्हें योजना के बारे में जानकारी दी. इस योजना का डीपीआर कंपनी को 25 जनवरी तक बना कर केंद्र सरकार की कंपनी नेशनल मिशन पार्किंग गंगा को सौंपेगी.
30 जनवरी को पूरे देश के चयनित राज्य के जिले जिनके सटे गंगा है बनाये गये डीपीआर के आधार पर चयन किया जायेगा. संभावना है कि इस योजना में भागलपुर का चयन होगा. योजना में तीनों जगहों पर मिलनेवाले गंगा नदी को पूरी तरह साफ किया जायेगा. इसमें गिरनेवाले गंदा पानी को रोका जायेगा. गंगा किनारे की बेरिकेडिंग होगी. घाटों का पक्कीकरण, रोशनी की व्यवस्था और शवदाह गृह का निर्माण किया जायेेगा. योजना के लिए कंपनी द्वारा डीपीआर बनाने का काम शुरू हो गया है.
क्या कहते हैं नगर आयुक्त : नगर आयुुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि भागलपुर, कहलगांव और सुलतानगंज तक गंगा की पूरी तरह सफाई, किनारे बेरीकेडिंग, रोशनी, घाटों का पक्कीकरण, धोबी घाट और शवदाह का निर्माण केंद्र सरकार की नमामि गंगा योजना के तहत किया जायेगा. यह काम हैदराबाद की कंपनी आरबी एसोसिएट को दिया गया है. 25 जनवरी तक डीपीआर बना कर भेज दिया जायेगा. 30 जनवरी को डीपीआर के आधार पर चयन की अनुमति मिल जायेगी.

Next Article

Exit mobile version