11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड का असर 24 तक कोल्ड कर्फ्यू की जद में होगा शहर

भागलपुर: हिमालयी क्षेत्र में हुई बर्फबारी और पछुआ की गलबहियां के कारण पूर्वी बिहार शीतलहर की जद में है. बढ़ी ठंड के कारण लोग अपने घर में दुबकने को विवश हो गये हैं. मौसम विभाग की माने तो 24 तक शहर कोल्ड कर्फ्यू की जद में रहेगा. बुधवार को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश व नेपाल के […]

भागलपुर: हिमालयी क्षेत्र में हुई बर्फबारी और पछुआ की गलबहियां के कारण पूर्वी बिहार शीतलहर की जद में है. बढ़ी ठंड के कारण लोग अपने घर में दुबकने को विवश हो गये हैं. मौसम विभाग की माने तो 24 तक शहर कोल्ड कर्फ्यू की जद में रहेगा. बुधवार को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश व नेपाल के हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी हुई. झारखंड में कम दबाव का क्षेत्र बना तो उत्तर-पश्चिम हवा ने हिमालय क्षेत्र की सर्दी को बहा कर यूपी के रास्ते बिहार पहुंचा दिया.

इससे समूचा पूर्वी बिहार विशेषकर भागलपुर समेत झारखंड से सटे क्षेत्र सर्दी की चपेट में आ गया. इससे ठंड लोगों को सुईयां चुभाेने लगी. गुरुवार की सुबह में एक किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली तो दिन भर करीब पांच किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उत्तर-पूर्वी हवा चली. दिन भर शहर के पार्क, खेल के मैदान सामान्य दिनों की तुलना में खाली रहे. दिन चढ़ने के साथ दिन में निकलने वाला सूरज बादलों की ओट में छिप गया. दिन के तापमान में जबरदस्त गिरावट आयी है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो बुधवार की तुलना में 1.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि बुधवार की तुलना में एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

तापमान में अंतर घटा
दिन के तापमान में गिरावट और न्यूनतम तापमान में वृद्धि के कारण अधिकतम-न्यूनतम तापमान के अंतर घट गया. सामान्य दिनों में अधिकतम-न्यूनतम तापमान का जो गैप(अंतर) 15 से 18 डिग्री सेल्सियस रहा करता था. 19, 20 व 21 जनवरी को घट कर क्रमश: 11, 9.8 व 7.4 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंचा. गैप कम होने के कारण ही गुरूवार को आर्द्रता 98 फीसदी हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें