राशि वितरण की होगी वीडियोग्राफी
भागलपुर: जिले के प्रारंभिक व माध्यमिक स्कूलों में 16 दिसंबर से बच्चों के बीच पोशाक, छात्रवृत्ति व साइकिल की राशि बंटेगी. यह राशि उन्हीं बच्चों को दी जायेगी, जिनकी स्कूल में उपस्थिति 75 प्रतिशत है. पिछले साल इन योजनाओं की राशि वितरण के दौरान हुए कई हंगामे को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने […]
भागलपुर: जिले के प्रारंभिक व माध्यमिक स्कूलों में 16 दिसंबर से बच्चों के बीच पोशाक, छात्रवृत्ति व साइकिल की राशि बंटेगी. यह राशि उन्हीं बच्चों को दी जायेगी, जिनकी स्कूल में उपस्थिति 75 प्रतिशत है.
पिछले साल इन योजनाओं की राशि वितरण के दौरान हुए कई हंगामे को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है. राशि वितरण के दौरान पंचायतों में पुलिस गश्त करेगी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीआरपी व सीआरसीसी भी भ्रमणशील रहेंगे. विभाग ने निर्देश जारी किया है कि कहीं से किसी प्रकार की सूचना मिलने पर वे वहां पहुंचेंगे और तत्काल मामले से निबटेंगे. राशि वितरण की तिथि तक सभी शिक्षकों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है.
उपस्थिति 60}, राशि मिली 79} कीभागलपुर जिले के स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति इस साल कुल नामांकित छात्रों में औसतन 60 प्रतिशत (मध्याह्न् भोजन की गणना के अनुसार) रही है. स्कूल प्रधानों को पोशाक व छात्रवृत्ति राशि के लिए विभाग की ओर से फॉर्म उपलब्ध करा 75 प्रतिशत उपस्थित होनेवाले बच्चों की विवरणी अंकित कर मांगी गयी थी. तमाम फॉर्म उपलब्ध हो जाने के बाद जब उपस्थिति का आकलन किया गया, तो बच्चों की उपस्थिति 79 प्रतिशत हो गयी, जो नि:संदेह चौंकाने वाले आंकड़े थे. बावजूद इसके विभागीय निर्देश के मुताबिक जिले के शिक्षा विभाग ने तमाम बच्चों की विवरणी मुख्यालय को भेज दी. विभाग ने भी शिक्षकों के दावे के मुताबिक ही 79 प्रतिशत बच्चों के लिए राशि उपलब्ध करा दी है. लिहाजा विभागीय अधिकारी यह मान कर चल रहे हैं कि हंगामे का कोई कारण नहीं है. फिर भी एहतियात के तौर पर वितरण पूर्व तैयारी कर ली गयी है.