सिपाही को धक्का दे दो अपराधी फरार

भागलपुर: सन्हौला डबल मर्डर मामले में गिरफ्तार परबत्ता, खगड़िया के दो अपराधी शुक्रवार की शाम पुलिस हिरासत से भाग गये. सन्हौला पुलिस दोनों अपराधियों को खगड़िया से गिरफ्तार करके ला रही थी, तभी यह घटना घटी. घटना जीरोमाइल चौक की है. एसएसपी राजेश कुमार ने अपराधियों की सुरक्षा में लगे दो जवान नागेंद्र व जितेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2013 9:57 AM

भागलपुर: सन्हौला डबल मर्डर मामले में गिरफ्तार परबत्ता, खगड़िया के दो अपराधी शुक्रवार की शाम पुलिस हिरासत से भाग गये. सन्हौला पुलिस दोनों अपराधियों को खगड़िया से गिरफ्तार करके ला रही थी, तभी यह घटना घटी. घटना जीरोमाइल चौक की है. एसएसपी राजेश कुमार ने अपराधियों की सुरक्षा में लगे दो जवान नागेंद्र व जितेंद्र को तत्काल निलंबित कर दिया है. फरार दोनों अपराधी व उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए तीन जिलों में अलग-अलग पुलिस टीमों को भेजा गया है. अपराधियों की सुरक्षा में सन्हौला थानाध्यक्ष अमरेंद्र भी थे, लेकिन फिलहाल उनपर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है.

अंधेरे का फायदा उठा कर भागे : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक चालक व खलासी की हत्या के मामले में सन्हौला थानाध्यक्ष दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करके ला रहे थे. जीरोमाइल चौक पर अपराधियों ने पेशाब जाने की बहाना और गाड़ी से उतरा. तभी दोनों अपराधियों ने सिपाही नागेंद्र व जितेंद्र को धक्का दे दिया और रफूचक्कर हो गये. पुलिस ने दोनों अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन शाम होने के कारण अंधेरे का फायदा उठा कर अपराधी भागने में सफल रहे. पुलिस फिलहाल दोनों अपराधियों का नाम नहीं बता रही है.

चार दिसंबर को मिली थी लाश
सन्हौला थाना क्षेत्र के करहरिया बहियार में चार दिसंबर को ट्रक ड्राइवर हीरा सिंह व खलासी रोहित कुमार की लाश मिली थी. दोनों की गला दबा कर हत्या की गयी थी. एक के गले में गमछा व दूसरे के गले में मफलर बंधा था. दोनों ताजपुर, बड़हिया के रहने वाले थे.

Next Article

Exit mobile version