अंग सांस्कृतिक भवन में डीएम फहरायेंगे तिरंगा, संवारने की तैयारी

परिसर में रखे गये लकड़ी के बॉक्स की पेंटिंग शुरू जिला परिवहन कार्यालय के बक्से को हटाने का निर्देश भागलपुर : जिला परिवहन कार्यालय के समीप स्थित अंग सांस्कृतिक भवन में डीएम आदेश तितरमारे तिरंगा फहरायेंगे. प्रशासनिक अफसर का भवन में दौरा शुरू हो गया है. भवन परिसर में रंग-बिरंगे पौध लगाने व पुरानी मूर्तियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 4:13 AM

परिसर में रखे गये लकड़ी के बॉक्स की पेंटिंग शुरू

जिला परिवहन कार्यालय के बक्से को हटाने का निर्देश

भागलपुर : जिला परिवहन कार्यालय के समीप स्थित अंग सांस्कृतिक भवन में डीएम आदेश तितरमारे तिरंगा फहरायेंगे. प्रशासनिक अफसर का भवन में दौरा शुरू हो गया है. भवन परिसर में रंग-बिरंगे पौध लगाने व पुरानी मूर्तियों के रखने वाले लकड़ी के बॉक्स की पेंटिंग शुरू हो गयी. भवन परिसर के बाहर तिरंगा फहराने का जगह बनाया गया है. बागीचे को भी बागवानी विभाग तैयार कर रहा है और भवन निर्माण विभाग परिसर के अंदर रंगाई कर रहा है.

अंग सांस्कृतिक भवन में आपदा प्रबंधन सहित कई विभाग के कबाड़ रखे थे. भवन की देखरेख कर रहे कर्मी ने बताया कि पिछले दिनों डीएम के दौरे के बाद कुछ विभाग ने अपने सामान को हटा लिया, मगर एक कमरे में निर्वाचन विभाग का सामान रखा है. संबंधित विभाग के पदाधिकारी को बार-बार कहने के बावजूद वह सामान नहीं हटा रहे हैं.

अंग सांस्कृतिक भवन के दौरे के दौरान वहां पर रखी पुरानी मूर्तियों का मुआयना कर डीएम काफी प्रभावित हुए. उन्होंने इस भवन को सुंदर बनाने का दिशा निर्देश जारी किया. इस कारण गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यहां फहराने का कार्यक्रम तय हुआ है.

Next Article

Exit mobile version