सुबोध ने कहा,10 साल से महिला से है संबंध
महिला पर तेजाब फेंकने का मामला भागलपुर : अंतीचक थाना क्षेत्र के परशुरामचक में चंदा देवी और सुबोध यादव पर तेजाब फेंके जाने के मामले में शनिवार को सुबोध यादव ने अपनी बात रखी. मायागंज में इलाज कराने आये सुबोध यादव ने चंदा देवी द्वारा लगाये गये आरोप को झूठा बताया और कहा कि उसका […]
महिला पर तेजाब फेंकने का मामला
भागलपुर : अंतीचक थाना क्षेत्र के परशुरामचक में चंदा देवी और सुबोध यादव पर तेजाब फेंके जाने के मामले में शनिवार को सुबोध यादव ने अपनी बात रखी. मायागंज में इलाज कराने आये सुबोध यादव ने चंदा देवी द्वारा लगाये गये आरोप को झूठा बताया और कहा कि उसका चंदा देवी से पिछले लगभग 10 सालों से अवैध संबंध है. उसने कहा कि बदनामी के डर से चंदा उसके ऊपर झूठे आरोप लगा रही है. सुबोध का चेहरा पूरी तरह से झुलस चुका है.
उसे इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है.
चंदा के पति पर तेजाब फेंकने का आरोप. सुबोध यादव ने कहा चंदा देवी के साथ उसके अवैध संबंध की जानकारी चंदा के पति राजू तांती को भी थी. उसने कहा कि पहले कई बार राजू ने इस बात को लेकर चंदा से झगड़ा किया और उसे भी धमकाया था. सुबोध ने कहा कि गुरुवार को चंदा अपने मायके गयी थी. वह रात के लगभग आठ बजे परशुरामचक पहुंची. उसके पहुंचते ही सुबोध भी उसके यहां पहुंच गया. सुबोध ने कहा कि वह चंदा के साथ खड़ा होकर बात कर रहा था तभी उसका पति राजू आया और उसके चेहरे पर तेजाब डाल कर भाग गया. राजू के चंडीगढ़ में होने की बात पर सुबोध ने कहा कि वह चंडीगढ़ से आया था और तेजाब डालने के बाद फिर से वहीं भाग गया.
पत्नी मना करती थी पर सुबोध ने नहीं माना. सुबोध के साथ उसकी पत्नी भी मायागंज अस्पताल आयी. सुबोध की पत्नी ने कहा कि उसे भी चंदा और सुबोध के संबंध की जानकारी थी. उसने कहा कि वह अपने पति को ऐसा करने से मना करती थी पर वह मानने को तैयार नहीं होता था. जबरदस्ती रोकने पर सुबोध मारपीट करने लगता था. सुबोध के दो बच्चे हैं.
मेरे पति नहीं हैं क्या जो दूसरे के साथ रहती. सुबोध के बगल वाले वार्ड में इलाज करा रही चंदा देवी ने सुबोध की बातों को झूठा बताया. चंदा ने कहा कि उसके पति हैं तो वह किसी और के साथ संबंध क्यों बनायेगी. इस मामले की जानकारी पति को दिये जाने के सवाल पर चंदा ने कहा कि उसके पति का मोबाइल स्वीच अॉफ बता रहा है. शनिवार को चंदा से मिलने उसकी मां और अन्य संबंधी आये.
डीएसपी ने दोनों का बयान लिया. कहलगांव डीएसपी ने शनिवार को मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच के बर्न वार्ड में चंदा देवी और सुबोध यादव का बयान लिया. उन्होंने कहा कि चंदा और सुबोध का बयान एक दूसरे का विरोधाभासी है. डीएसपी ने मामले की जांच करने की बात कही.