हाइकोर्ट सहित पांच जिलों के जज आयेंगे आज
बिहार कृषि विवि ऑडिटोरियम में क्षेत्रीय शताब्दी समारोह का आयोजन मुख्य न्यायाधीश मो इकबाल अंसारी के आने का कार्यक्रम रद्द व्यवहार न्यायालय के एडीआर भवन का भी होगा उद्घाटन भागलपुर : जिला सत्र न्यायाधीश अरविंद माधव ने कहा कि पटना हाई कोर्ट के शताब्दी समारोह के तहत भागलपुर में क्षेत्रीय शताब्दी समारोह आयोजन रविवार को […]
बिहार कृषि विवि ऑडिटोरियम में क्षेत्रीय शताब्दी समारोह का आयोजन
मुख्य न्यायाधीश मो इकबाल अंसारी के आने का कार्यक्रम रद्द
व्यवहार न्यायालय के एडीआर भवन का भी होगा उद्घाटन
भागलपुर : जिला सत्र न्यायाधीश अरविंद माधव ने कहा कि पटना हाई कोर्ट के शताब्दी समारोह के तहत भागलपुर में क्षेत्रीय शताब्दी समारोह आयोजन रविवार को भव्य तरीके से हो रहा है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बिहार कृषि विवि के ऑडिटोरियम में आयोजन किया जा रहा है. पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश सहित पांच जिलों के जज रहेंगे. 50 वर्ष से अधिक समय से प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता को भी सम्मानित किया जायेगा.
वे शनिवार को अपने वेश्म में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस मो इकबाल अंसारी किसी कारण से आयोजन में नहीं आ पायेंगे. सभी पटना हाई कोर्ट के जज सहित खगड़िया, मुंगेर, जमुई और बांका से भी न्यायिक पदाधिकारी क्षेत्रीय शताब्दी समारोह में भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि भागलपुर से पहले सीवान, पूर्णिया व बिहारशरीफ में समारोह हो गया है. आखिरी आयोजन भागलपुर में है. कृषि विवि के ऑडिटोरियम में मुख्य रूप से पटना हाईकोर्ट के एनपी सिंह, आरके दत्ता, एसपी सिंह सहित अन्य जज रहेंगे. कार्यक्रम में मंच संचालन नोडल प्रभारी एडीजे राकेश मालवीय होंगे. पत्रकार वार्ता के दौरान एडीजे आलोक राज, एसीजेएम नवगछिया साहब कौसर उपस्थित थे.
यह है रविवार का कार्यक्रम : 10 बजे: व्यवहार न्यायालय परिसर में एडीआर भवन का उद्घाटन बिहार विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष आरके दत्ता करेंगे. यह कार्यक्रम आधे घंटे का होगा. 11.30 बजे: सभी मुख्य अतिथि का कृषि विवि के ऑडिटोरियम में आगमन होगा. पांच जिलों के 50 वर्ष से अधिक समय से प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ता को सम्मानित किया जायेगा. इसके बाद 45 मिनट का पटना हाईकोर्ट के इतिहास की लघु फिल्म दिखायी जायेगी. फिल्म प्रस्तुति के बाद कलाकार द्वारा कुचिपुड़ी, बिगुल आदि नृत्य का मंचन होगा.