सम्राट अशोक के नाम से बनेगा नया टाउन हॉल
भागलपुर : भागलपुर नगर निगम लोगों को जल्द ही सम्राट अशोक के नाम से एक नये टाउन हॉल की सौगात देगा. सम्राट अशोक भवन के निर्माण पर सरकार 1.35 करोड़ रुपये की राशि खर्च करेगी. इसमें भवन के अंदर आकर्षक मंच के अलावा भवन परिसर में बागान व पार्किंग की सुविधा रहेगी. नये भवन निर्माण […]
भागलपुर : भागलपुर नगर निगम लोगों को जल्द ही सम्राट अशोक के नाम से एक नये टाउन हॉल की सौगात देगा. सम्राट अशोक भवन के निर्माण पर सरकार 1.35 करोड़ रुपये की राशि खर्च करेगी. इसमें भवन के अंदर आकर्षक मंच के अलावा भवन परिसर में बागान व पार्किंग की सुविधा रहेगी.
नये भवन निर्माण को लेकर नगर निगम जमीन तलाश कर रही है. नगर निगम ने बरारी रोड स्थित सुंदरवन के नजदीक व अन्य दो जगह पर जमीन देखा है. जमीन देखने के साथ-साथ नगर निगम ने सहायक अभियंता से नये टाउन हॉल का प्रपोजल तैयार करने का निर्देश दिया है. सरकार से नगर निगम को लागत की 50 प्रतिशत राशि का आवंटन हो गया है.
डेढ़ वर्ष लगेगा निर्माण में समय : सरकार ने सम्राट अशोक भवन के लिए मॉडल के रूप में भी प्रस्ताव भेजा है. इसमें उल्लेख है कि भवन पर करीब एक करोड़ 35 लाख 26 हजार रुपये खर्च होगी.
सम्राट अशोक के…
टेंडर के बाद निर्माण पर करीब डेढ़ साल समय लगेगा. सब कुछ ठीक रहा, तो अगले साल के अंत तक में शहर को दूसरा टाउन हाॅल मिल जायेगा.
700 लोगों की क्षमतावाला होगा भवन
सम्राट अशोक भवन की क्षमता टाउन हॉल जैसी होगी. टाउन हॉल की क्षमता 700 लोगों की है. भवन में स्टेज रहेगा. बैठने के लिए कुरसियां लगी रहेगी और सम्राट अशोक भवन का अंदरूनी हिस्सा आकर्षक होगा. यहां जेनरेटर रूम और छोटे से हिस्से में पार्क भी होगा.
कोट
सम्राट भवन का निर्माण कार्य के लिए स्थल चयन किया जाना है. जगह की तलाश की जा रही है. अगले एक-दो माह में स्थल का चयन कर लिया जायेगा. इसके बाद आगे की प्रक्रिया अपनायी जायेगी, ताकि भवन का निर्माण हो सके.
मनोज कुमार
नगर सचिव
नगर निगम, भागलपुर