नारायणपुर : बालिका उच्च विद्यालय भ्रमरपुर परिसर में रविवार को भ्रमरपुर के ग्रामीणों ने कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी. इस अवसर पर भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल व राजद कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित किये. ग्रामीणों ने सांसद को फूल माला व अंग वस्त्रम से सम्मानित किया. शिक्षक प्रसन्न झा ने सड़क की समस्या बतायी. भ्रमरपुर बालिका महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं से भी सांसद को अवगत कराया.
विधायक वर्षा रानी के अभिनंदन समारोह का कार्यक्रम पूर्व घोषित था. इस अवसर पर सांसद ने कहा कि कर्पूरी जी के सोच के साथ आगे बढ़ने से ही समता मूलक समरस समाज का निर्माण हो सकता है. इस अवसर पर शशिधर झा, छोटू गोस्वामी, नवीन झा, गिरीश चंद्र झा, शैलेश कुमार उर्फ टुल्लू झा, सुमित मंडल, केदार शर्मा, बैरिस्टर सिंह, पोलो मंडल, नरेंद्र कुमार, अशोक मिश्र, विभाष झा, नवनीत झा, नरेंद्र देव मिश्र, दिलीप मिश्र आदि मौजूद थे.