बियाडा की जमीन पर बने विक्रमशिला विवि

कहलगांव : विक्रमशिला नागरिक समिति कहलगांव व लायंस क्लब आॅफ कहलगांव सिटी की संयुक्त बैठक रविवार को स्थानीय जगरनाथ स्वामी धर्मशाला में हुई. केंद्र द्वारा प्रस्तावित विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना बियाडा की जमीन पर निर्विघ्न कैसे हो, विषय पर चर्चा की गयी. बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व जागृति क्लब के सदस्य, विभन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2016 6:26 AM

कहलगांव : विक्रमशिला नागरिक समिति कहलगांव व लायंस क्लब आॅफ कहलगांव सिटी की संयुक्त बैठक रविवार को स्थानीय जगरनाथ स्वामी धर्मशाला में हुई. केंद्र द्वारा प्रस्तावित विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना बियाडा की जमीन पर निर्विघ्न कैसे हो, विषय पर चर्चा की गयी. बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व जागृति क्लब के सदस्य, विभन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों व बियाडा के भू विस्थापित किसानों ने भाग लिया. सभी ने अपने–अपने विचार रखे.

गौरवशाली अतीत की चर्चा : विक्रमशिला की गौरवशाली अतीत की चर्चा करते हुए केंद्र सरकार द्वारा इसके पुनरुद्धार के लिए नेशनल यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए राशि आवंटन के लिए धन्यवाद दिया. कहा गया कि इसके लिए 500 एकड़ जमीन उपलब्ध कराना सबसे बड़ी चुनौती है.
लोगों ने सुझाव दिया कि बियाडा के लिए अधिग्रहित भूमि पर यूनिवर्सिटी स्थापना का प्रस्ताव भेजा जाये. लेकिन इसमें भी पेच है कि जब अधिग्रहित भूमि पर भू–विस्थपितों ने उद्योग स्थापित नहीं होने दिया, तो यूनिवर्सिटी की स्थापना कैसे होने देंगे.
बियाडा के भूविस्थािपतों से वार्ता करने का निर्णय : कहा गया कि भूविस्थापितों के साथ वार्ता की जायेगी.
उन्हें समझाया जायेगा कि मुआवजे की विसंगतियों को दूर कर विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद भी न्यायालय के माध्यम से उन्हें मुआवजा की राशि दिलायी जा सकती है. जैसे एनटीपीसी व भागलपुर के जेएलएनएमसीएच के भूविस्थापितों को मिल रहा है.
डीएम व एसडीओ से मिलेंगे : अंत में निर्णय लिया गया कि अनुमंडलाधिकारी से मिलकर बियाडा की विवाद रहित अलीगंज, हब्बीपुर तथा लौगांय मौजे की लगभग साढ़े चार सौ एकड़ जमीन विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए स्वीकृति करने आग्रह किया जायेगा. जिलाधिकारी से भी मुलाकात कर मुख्यमंत्री तक यह प्रस्ताव भेजने का आग्रह कया जायेगा. बियाडा के भूविस्थापितों से मिलकर उन्हें विश्वविद्यालय की स्थापना से होने वाले फायदों के बारे में बताया जायेगा.
बैठक में थे मौजूद : बैठक की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष जगरनाथ प्रसाद गुप्ता ने की. इसमें विक्रमशिला नागरिक समिति के अध्यक्ष राजनारायण सिंहा, अनुमंडल चेंबर ऑफ कॉमर्स के ब्रजेश कुमार साह, मुनेश्वर प्र गुप्ता, मनोज चौधरी, अशोक खेमका, श्याम चौधरी, पवन खेतान, हरेंद्र यादव, सागर सिंहा, पवन कुमार चौधरी, अभिमन्यु चौधरी, मनोज सिंहा, रुद्रनारायण झा, अमर राम, गौतम चौधरी, जयप्रकाश तृषित, डॉ. संजय कुमार सिंह, कृष्णा साह, अशोक ठाकुर, एसएसवी कालेज के प्राचार्य डॉ प्रो राघवेंद्रनारायण आर्य, डॉ एनके जायसवाल ने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version