profilePicture

पछुआ से बढ़ी िठठुरन

भागलपुर : बीते 24 घंटे में पारे ने डेढ़ से तीन डिग्री सेल्सियस की उछाल लिया. रविवार को दिन में सूरज दादा ने बादलों की ओट से झांका भी लेकिन सूई चुभोती पछुआ हवा के आगे उनकी कुछ नहीं चली. पछुआ हवा ने दिन भर लोगों को खूब सताया. दस बजे के बाद सूरज बादलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2016 6:33 AM

भागलपुर : बीते 24 घंटे में पारे ने डेढ़ से तीन डिग्री सेल्सियस की उछाल लिया. रविवार को दिन में सूरज दादा ने बादलों की ओट से झांका भी लेकिन सूई चुभोती पछुआ हवा के आगे उनकी कुछ नहीं चली. पछुआ हवा ने दिन भर लोगों को खूब सताया. दस बजे के बाद सूरज बादलों की ओट से झांके तो लगा दिन गुनगुना रहेगा लेकिन सूरज की तपिश को पछुआ हवाओं ने फीका कर दिया. अपराह्न में सूरज एक बार सूरज बादलों में छिपे तो लोगों को हवाओं ने घर में दुबकने को मजबूर कर दिया.

शनिवार के मुकाबले रविवार को न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई. रविवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहा. इसी प्रकार शनिवार के अधिकतम तापमान(17.5 डिग्री सेल्सियस) के मुकाबले रविवार को 1.1 डिग्री की वृद्धि के साथ 19.0 डिग्री सेल्सियस रहा. दिन भर दो किलोमीटर की रफ्तार से चले पछुआ हवाओं ने लोगों को घर में दुबका दिया. दोपहर तक लोगों से गुलजार रहा सैंडिंस कंपाउंड और लाजपत सरीखे पार्क शाम होते-होते वीरान हो गये.

Next Article

Exit mobile version