गणतंत्र दिवस.शाम को टाउन हॉल में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

भागलपुर : गणतंत्र दिवस मंगलवार को पूरे जिले में हर्षोल्लास मनाया जायेगा. सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, संस्थानों, स्कूल, कॉलेज तथा सार्वजनिक जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. मुख्य समारोह सैंडिस कंपाउंड में होगा, जहां आयुक्त राबर्ट एल चोंग्थू नौ बजकर पांच मिनट पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और आमलोगों को संबोधित करेंगे व परेड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2016 6:38 AM

भागलपुर : गणतंत्र दिवस मंगलवार को पूरे जिले में हर्षोल्लास मनाया जायेगा. सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, संस्थानों, स्कूल, कॉलेज तथा सार्वजनिक जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. मुख्य समारोह सैंडिस कंपाउंड में होगा, जहां आयुक्त राबर्ट एल चोंग्थू नौ बजकर पांच मिनट पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और आमलोगों को संबोधित करेंगे व परेड की सलामी लेंगे. इस अवसर पर विभिन्न विभागों की ओर से झांकियां निकाली जायेंगी.

शाम में टॉउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. समाहरणालय में झंडोत्तोलन के अलावा राजा राम मोहन राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा. दोपहर 2.30 बजे फैंसी क्रिकेट मैच सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में होगा. टीएनबी कॉलेज में 12.30 बजे कॉलेज हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. टीएमबीयू में कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे और बीएयू में कुलपति डॉ अजय कुमार सिंह, इंजीनियरिंग कॉलेज में प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार झंडोत्तोलन करेंगे.

डीएम व एसएसपी ने रिहर्सल का लिया जायजा : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे व एसएसपी विवेक कुमार ने रविवार को गणतंत्र दिवस परेड के रिहर्सल का जायजा लिया. रिहर्सल में डीएम व एसएसपी ने परेड की सलामी व झंडोत्तोलन किया. एनसीसी कैडेट्स व पुलिस के जवानों ने मार्च पास्ट किया.
अस्पताल की ओर से निकाली जायेंगी तीन झांकियां : गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से निकाली जानेवाली झांकियों में तीन झांकी सदर अस्पताल की ओर से निकाली जायेगी. तीन झाकियों में पहला टीकाकरण कार्यक्रम पर होगा. दूसरा कुपोषण से संबंधित होगा, जिसमें गर्भवती महिलाओं व बच्चों को फाेकस किया जायेगा. तीसरा नशा मुक्ति से संबंधित कार्यक्रम पर आधारित होगा. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि सैंडिस कंपाउंड में आयोजित होनेवाले मुख्य समारोह में एंबुलेंस व अन्य प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहेगी.
स्टेशन पर बढ़ा दी गयी चौकसी : गणतंत्र दिवस को लेकर भागलपुर रेलवे स्टेशन की चौकसी बढ़ा दी गयी है. रविवार को जंकशन से गुजरने वाली ट्रेनों की सघन जांच की गयी, तो बिना जांच के यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करने नहीं मिला. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जंकशन पर से यात्रा करनेवाले रेल यात्रियों पर भी विशेष नजर रखी गयी. पूरे भारत में 14 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार होने के बाद रेल और सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version