घोषणा. जलजमाव की समस्या से मिलेगी निजात, डेढ़ करोड़ का एस्टिमेट तैयार, जैन मंदिर के सामने बनेगा नाला

भागलपुर:नाथनगर के बुधिया धर्मशाला में सोमवार को आयोजित कैंसर जांच शिविर में विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि जैन मंदिर के सामने जलजमाव की समस्या का हर हाल में निदान होगा. उन्होंने कहा कि यहां स्थायी जल निकासी के लिए डेढ़ करोड़ की लागत से निगम द्वारा नाला बनाया जायेगा. इसका एस्टीमेट बन गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 7:45 AM
भागलपुर:नाथनगर के बुधिया धर्मशाला में सोमवार को आयोजित कैंसर जांच शिविर में विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि जैन मंदिर के सामने जलजमाव की समस्या का हर हाल में निदान होगा. उन्होंने कहा कि यहां स्थायी जल निकासी के लिए डेढ़ करोड़ की लागत से निगम द्वारा नाला बनाया जायेगा. इसका एस्टीमेट बन गया है.

निगम के पास आवंटन की समस्या है तो इसके लिए नगर विकास मंत्री से बात करेंगे. दरअसल पिछले कुछ दिनों से जैन मंदिर के सामने नाला का पानी सड़क पर बहने से होनेवाली परेशानी को लेकर लोगों ने विधायक को घेरने का मन बनाया था. समस्या के निदान को लेकर कुछ महिलाओं ने विधायक को घेरना चाहा. इस पर विधायक ने कार्यक्रम में मौजूद नगर आयुक्त से बात की और लोगों को समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में डिप्टी मेयर प्रीति शेखर भी मौजूद थीं.

घेराव की योजना पहले से : कैंसर जांच शिविर में आने की सूचना यहां के लोगों को पहले से ही लग गयी थी. इस बार लोगों ने मन बनाया था कि जाम सड़क जाम भी करेंगे और विधायक से मिलकर इस समस्या के स्थायी निदान की बात करेंगे. कैंसर शिविर में विधायक अजीत शर्मा आये तो उन्हें पता चला कि उनका घेराव किया जायेगा. कुछ महिलाओं ने विधायक के समक्ष इस समस्या को रखा. समस्या जानने के बाद विधायक निगम की कार्यशैली से नाराज हुए. विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि जल-जमाव की समस्या का निदान स्थायी रूप से हर हाल में होगा.
समस्या का होगा निदान : डिप्टी मेयर
कैंसर जांच शिविर में भाग लेने आयी डिप्टी मेयर डाॅ प्रीति शेखर ने कहा कि जल-जमाव की समस्या के स्थायी निदान के लिए निगम प्रयास कर रहा है. जल-जमाव की समस्या ना हो इस लिए यहां नाला का निर्माण कार्य होगा. उन्होंने कहा कि यह कार्य जल्द शुरू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version