19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएयू को बौद्धिक स्थल बनाने में करें सहयोग

कुलपति डा‍ॅ अजय कुमार सिंह ने राष्ट्रीयध्वज फहराया कृषि यंत्रों व नये तकनीकों से संबंधित झांकी निकाली गयी भागलपुर : विश्वविद्यालय को दुनिया के नक्शे पर बौद्धिक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए आप सभी के सहयोग की जरूरत है. हमारे प्राध्यापक एवं वैज्ञानिक उच्च कोटि के एवं दक्ष हैं. हमारा यह सपना […]

कुलपति डा‍ॅ अजय कुमार सिंह ने राष्ट्रीयध्वज फहराया

कृषि यंत्रों व नये तकनीकों से संबंधित झांकी निकाली गयी
भागलपुर : विश्वविद्यालय को दुनिया के नक्शे पर बौद्धिक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए आप सभी के सहयोग की जरूरत है. हमारे प्राध्यापक एवं वैज्ञानिक उच्च कोटि के एवं दक्ष हैं. हमारा यह सपना आप सभी के सहयोग से अवश्य पूरा होगा. ये बातें बिहार कृषि विवि के कुलपति डॉ अजय कुमार सिंह ने गणतंत्र दिवस समारोह में अपने संबोधन में कही. उन्होंने वैज्ञानिकों से कम लागत में अधिक उत्पादन एवं अधिक आयवाले कृषि तकनीकों को विकसित करने का आह्वान किया.
दिन प्रतिदिन कम होती खेती योग्य भूमि को देखते हुए बिना भूमि के खेती वाली तकनीक जैसे हाइड्रोफोनिक्स व एयरोफोनिक्स आदि के प्रयोग को धरातल पर उतार कर किसानों को उपलब्ध कराने की प्राथमिकता पर बल दिया. जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निबटने और जैविक खेती व समेकित कृषि प्रणाली को किसानों के बीच प्रचलित करने के कदम उठाने की बात कही गयी. दियारा व टाल क्षेत्र की भूमि को शोध परियोजनाओं से विकसित कर अच्छी पैदावार और अधिक आय सृजन करने की असीम संभावना जतायी.
उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों व कर्मियों को प्रोन्नति लाभ दिलाने और विवि के रिक्त पदों को नियमनुसार जल्द भरने का प्रयास करूंगा. कार्यक्रम में कुलपति ने डॉ वीबी पटेल बीएसी सबौर, शशांक शेखर सोलंकी किशनगंज कॉलेज और कौशलेंद्र कुमार पटना को बेस्ट रिसर्चर अवार्ड से सम्मानित किया. इसके अलावे मामून रसीद, सुमन चक्रवर्ती व जूही कुमारी को एनसीसी अावार्ड दिया. इस मौके पर सभी निदेशकगण, अधिष्ठाता, कुलसचिव, नियंत्रक, सभी प्राचार्य, गणमान्य अतिथि, छात्र- छात्राएं सहित पूरा बीएयू परिवार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें