नागरिक एकादश विजयी
भागलपुर : सैंडिस कंपाउंड के क्रिकेट ग्राउंड में फैंसी क्रिकेट मैच (20-20) में नागरिक एकादश ने प्रशासन एकादश को सात विकेट से हरा दिया. नागरिक एकादश ने फैजल और आलोक की बल्लेबाजी के बल पर 17.1 ओवर में 133 रन के लक्ष्य को हासिल किया. प्रमंडल आयुक्त सह प्रशासन एकादश के कप्तान राबर्ट एल चोंग्थू […]
भागलपुर : सैंडिस कंपाउंड के क्रिकेट ग्राउंड में फैंसी क्रिकेट मैच (20-20) में नागरिक एकादश ने प्रशासन एकादश को सात विकेट से हरा दिया. नागरिक एकादश ने फैजल और आलोक की बल्लेबाजी के बल पर 17.1 ओवर में 133 रन के लक्ष्य को हासिल किया. प्रमंडल आयुक्त सह प्रशासन एकादश के कप्तान राबर्ट एल चोंग्थू और नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से भाग लेने वाले खिलाड़ी को ट्राफी दी. डीडीसी अमित कुमार और अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे.
गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को खेले गये मैच में प्रशासनिक एकादश ने पहले बल्लेबाजी की. प्रमंडल आयुक्त की कप्तानी में उतरी टीम 18 आेवर में 133 रन पर सिमट गयी. एसएसपी विवेक कुमार के 35 रन और डीएम आदेश तितरमारे ने 17 रन बनाये. इस तरह नागरिक एकादश को 133 रन का लक्ष्य मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागरिक एकादश की टीम का स्कोर एक समय 11 ओवर में 86 रन था, लेकिन अगले 6.1 ओवर में टीम ने जीत प्राप्त कर लिया.
सात विकेट से जीत दिलाने में फैजल की 35 रन और आलोक की 25 रन की बल्लेबाजी रही. डीएम आदेश तितरमारे की शानदार गेंदबाजी भी विजेता टीम को रोक नहीं पायी. अंपायर अनिल गुप्ता और अजय कुमार थे, जबकि कमेंट्री आकाशवाणी के मिलिंद गुंजन, सादिक हुसैन थे. आयोजन में सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू सक्रिय थे.