ग्रामीण क्षेत्रों का नहीं बढ़ेगा रजिस्ट्री शुल्क
भागलपुर : जिला अवर निबंधक सत्य नारायण चौधरी ने बताया कि सरकार की ओर से शहरी व आसपास के क्षेत्र की रजिस्ट्री शुल्क बढ़ाया जा रहा है, इसमें ग्रामीण क्षेत्र का कोई प्रस्ताव नहीं है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कोई चिंता करने की बात नहीं है. शहरी क्षेत्र के लोगों की भीड़ […]
भागलपुर : जिला अवर निबंधक सत्य नारायण चौधरी ने बताया कि सरकार की ओर से शहरी व आसपास के क्षेत्र की रजिस्ट्री शुल्क बढ़ाया जा रहा है, इसमें ग्रामीण क्षेत्र का कोई प्रस्ताव नहीं है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कोई चिंता करने की बात नहीं है. शहरी क्षेत्र के लोगों की भीड़ इन दिनों रजिस्ट्री कराने के लिए बढ़ गयी है. ग्रामीण क्षेत्र की रजिस्ट्री कराने के लिए लोगों को अगर भीड़ से बचना है, तो वह बाद में भी अपनी रजिस्ट्री करा सकते हैं. अगर जरूरत है तो वह अभी भी रजिस्ट्री कराने आ सकते हैं. मगर इस समय उन्हें भीड़ का सामना करना पड़ सकता है.