देवघर/भागलपुर : केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को पीरपैंती-जसीडीह रेल लाइन पर बटेश्वर स्थान के पास रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण करवाने की घोषणा की. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की मांग पर घोषणा करते हुए उन्होंने इसके लिए डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया है.
इसके अलावा चोपामोड़-हंसडीहा एनएच-133 का विस्तार पीरपैंती तक होगा, जिस पर 185 करोड़ की लागत आयेगी. उक्त बातें उन्होंने देवघर कॉलेज मैदान में संतालपरगना में दो एनएच के शिलान्यास के मौके पर कही.