17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बटेश्वर स्थान के पास बनेगा आरओबी

देवघर/भागलपुर : केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को पीरपैंती-जसीडीह रेल लाइन पर बटेश्वर स्थान के पास रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण करवाने की घोषणा की. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की मांग पर घोषणा करते हुए उन्होंने इसके लिए डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा चोपामोड़-हंसडीहा […]

देवघर/भागलपुर : केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को पीरपैंती-जसीडीह रेल लाइन पर बटेश्वर स्थान के पास रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण करवाने की घोषणा की. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की मांग पर घोषणा करते हुए उन्होंने इसके लिए डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया है.

इसके अलावा चोपामोड़-हंसडीहा एनएच-133 का विस्तार पीरपैंती तक होगा, जिस पर 185 करोड़ की लागत आयेगी. उक्त बातें उन्होंने देवघर कॉलेज मैदान में संतालपरगना में दो एनएच के शिलान्यास के मौके पर कही.

कांवरियों के लिए सड़क मार्ग में होगी विशेष सुविधा : केंद्रीय मंत्री ने घोषणा किया कि देवघर-बासुकिनाथ अतिमहत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है. सावन में लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं. उनकी सुविधा के लिए देवघर-बासुकिनाथ के बीच फोरलेन सड़क बनायेंगे. इस सड़क के किनारे सफेद पट्टा मारकर पैदल चलनेवाले कांवरियों के लिए विशेष व्यवस्था करेंगे. उन्होंने इसके लिए विभाग से डीपीआर तैयार करके भेजने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें