कटाव निरोधी कार्य पर खर्च होंगे आठ करोड़
भागलपुर : इंजीनियरिंग कॉलेज को कटाव से बचाने के लए जल संसाधन विभाग के सिंचाई डिवीजन, भागलपुर ने गंगा किनारे को बोल्डर पीचिंग करने की योजना बनायी है. बोल्डर पीचिंग कार्य पर आठ करोड़ रुपये तक खर्च होगा. बोल्डर पीचिंग का कार्य इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे एक किमी से ज्यादा लंबाई में किया जायेगा. विभाग […]
भागलपुर : इंजीनियरिंग कॉलेज को कटाव से बचाने के लए जल संसाधन विभाग के सिंचाई डिवीजन, भागलपुर ने गंगा किनारे को बोल्डर पीचिंग करने की योजना बनायी है. बोल्डर पीचिंग कार्य पर आठ करोड़ रुपये तक खर्च होगा. बोल्डर पीचिंग का कार्य इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे एक किमी से ज्यादा लंबाई में किया जायेगा.
विभाग की ओर से कार्य पूरा करने की तिथि 15 मई तक निर्धारित की गयी है. आमंत्रित टेंडर को पांच फरवरी तक फाइनल होना है. डीपीएस के पीछे नहीं होगा कार्य
डीपीएस स्कूल के पीछे बोल्डर पीचिंग कार्य नहीं होगा. विभाग के अधिकारी ने बताया कि बैठक में ही निर्णय लिया गया है कि कार्य नहीं होगा. इसके बावजूद स्कूल की ओर से आग्रह किया गया है. मगर, समय नहीं है कि कटाव निरोधी कार्य किया जाये.