तीन दिन के लिए आज से बाजार बंद

कपड़ा व्यवसायियों का िनर्णय केवल कपड़ा दुकानें रहेंगी बंद भागलपुर : टेक्सटाइल मर्चेंट्स चेंबर ऑफ कॉमर्स की आेर से कपड़ा पर वैट लगाये जाने के विरोध में 29 से 31 जनवरी तक कपड़ा की सभी दुकानें बंद रहेगी. बंद की तैयारी को लेकर गुरुवार को अग्रसेन भवन में सभा हुई. सभा की अध्यक्षता करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 6:12 AM

कपड़ा व्यवसायियों का िनर्णय केवल कपड़ा दुकानें रहेंगी बंद

भागलपुर : टेक्सटाइल मर्चेंट्स चेंबर ऑफ कॉमर्स की आेर से कपड़ा पर वैट लगाये जाने के विरोध में 29 से 31 जनवरी तक कपड़ा की सभी दुकानें बंद रहेगी. बंद की तैयारी को लेकर गुरुवार को अग्रसेन भवन में सभा हुई. सभा की अध्यक्षता करते हुए गिरधारी केजरीवाल ने कहा कि सरकार को व्यापारियों से वैट लागू करने से पहले वार्ता करनी चाहिए थी. द्विपक्षीय वार्ता से बेहतर समाधान निकलते. कपड़े पर वैट से राजस्व प्राप्ति का जो आकलन सरकार कर रही है,
वह गलत है. लगता है सरकार तक सही जानकारी नहीं पहुंची है. वार्ता होती तो व्यापारी सारे तथ्यों को सरकार के समक्ष प्रस्तुत कर पाते. उपाध्यक्ष सुनील जैन ने कहा कि बिहार टेक्सटाइल चेंबर ऑफ कॉमर्स, पटना के आह्वान पर पूरे प्रदेश के कपड़ा विक्रेताओं द्वारा 29, 30 एवं 31 जनवरी को अपनी दुकानें बंद रखेंगे. इसी दौरान शांतिपूर्ण धरना देंगे. इसी निर्णय के आलोक में टेक्सटाइल मर्चेंट्स चेंबर ऑफ कॉमर्स, भागलपुर के तत्वावधान में अपनी दुकान बंद रखने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.
बंद को सफल बनाने के लिए विजय केजरीवाल, ओमप्रकाश जैन, विजय कालिका, कपिल जैन, संजय डिडवानिया, रंजीत अग्रवाल, अरुण बाजोरिया, अरुण झुनझुनवाला, प्रवीण टिबड़ेवाल, सौरभ केडिया, शिव कुमार चौधरी, किशोर कुमार ने जिम्मेवारी ली. आम सभा में सिल्क एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, किशोर कुमार, श्रवण बाजोरिया, हीरालाल केडिया, शिव कुमार साह, लक्ष्मीनारायण डोकानिया, सज्जन चौधरी, रवि बुधिया व विनोद अग्रवाल ने सभा को संबोधित किया. सभा में शहर के 200 कपड़ा व्यवसायियों ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version