दक्षिणी शहर व गोराडीह में आज बिजली नहीं
सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक आपूर्ति रहेगी बाधित भागलपुर : दक्षिणी शहर सहित गोराडीह इलाके में शुक्रवार को बिजली नहीं रहेगी. आपूर्ति लाइन मेंटेनेंस को लेकर सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक बिजली कटी रहेगी. फ्रेंचाइजी कंपनी द्वारा सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र जाने वाली आपूर्ति लाइन (33 […]
सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक आपूर्ति रहेगी बाधित
भागलपुर : दक्षिणी शहर सहित गोराडीह इलाके में शुक्रवार को बिजली नहीं रहेगी. आपूर्ति लाइन मेंटेनेंस को लेकर सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक बिजली कटी रहेगी. फ्रेंचाइजी कंपनी द्वारा सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र जाने वाली आपूर्ति लाइन (33 केवी) भागलपुर-टू एवं गोराडीह लाइन शट डाउन लिया जायेगा.
इस वजह से भागलपुर-टू के विक्रमशिला, मिरजानहाट, पटल बाबू, हबीबपुर, कजरैली, आकाशवाणी, मोजाहिदपुर पावर हाउस के रेलवे व हॉस्पिटल एवं गोराडीह विद्युत उपकेंद्र के माछिपुर, चकदरिया, गोराडीह फीडर बंद रहेगा और उक्त फीडर से संबंधित एरिया की बिजली बाधित रहेगी. झुरखुरिया जंगल के पास काटी गयी टहनी : गुरुवार को सबौर ग्रिड से लेकर झुरखुरिया जंगल तक टहनियों को काटने का काम किया गया. इस वजह से पूर्वी शहर की बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही.
बरारी, सेंट्रल जेल और मायागंज विद्युत उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति बाधित रहने से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
गुरुवार को मेंटेनेंस कार्य को लेकर जगदीशपुर और नाथनगर की बिजली सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बाधित रही. फ्रेंचाइजी कंपनी द्वारा सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र तक जानेवाली आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 को शट डाउन पर रखा गया था. इस वजह से जगदीशपुर और नाथनगर विद्युत उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति बंद रही.