शहर को अब छह माह का और इंतजार
भागलपुर का नाम पहले चरण में शामिल होने की थी सबको उम्मीद सांसद, विधायक, मेयर सहित कई पार्षदों ने कहा केंद्र ने किया सौतेला व्यवहार भागलपुर : स्मार्ट सिटी के पहले चरण की चयनित सूची में भागलपुर नहीं है. इस चयन में बिहार और झारखंड के किसी भी जिले को जगह नहीं मिली. निगम के […]
भागलपुर का नाम पहले चरण में शामिल होने की थी सबको उम्मीद
सांसद, विधायक, मेयर सहित कई पार्षदों ने कहा केंद्र ने किया सौतेला व्यवहार
भागलपुर : स्मार्ट सिटी के पहले चरण की चयनित सूची में भागलपुर नहीं है. इस चयन में बिहार और झारखंड के किसी भी जिले को जगह नहीं मिली. निगम के नगर आयुुक्त, मेयर, डिप्टी मेयर और सभी पार्षद इस उम्मीद थे कि पहले चरण में भागलपुर का नाम हर हाल में शामिल होगा. गुरुवार को तो सभी की निगाह दिल्ली की तरफ लगी हुई थी.
अब अगले चरण की सूची के लिए छह माह का इंतजार करना होगा. स्मार्ट सिटी में भागलपुर का नाम शामिल होने के बाद दिल्ली की एकोस इंडिया प्राइवेट इंडिया नाम कंपनी द्वारा डीपीआर तैयार किया गया था. पहले चरण में भागलपुर का नाम हो इसके लिए मेयर ने दो बार दिल्ली में स्मार्ट सिटी के लिए हुई बैठक में भाग लिया था. स्मार्ट सिटी में भागलपुर का नाम शामिल होने और शहर का दायरा बढ़ने को लेकर जमीन के दाम भी फरवरी से बढ़ने की बात होने लगी थी.