शाहपुर में लगा ग्रामीण मेला
भागलपुर : पितंबरा विपणन और कंसल्टेंसी के सहयोग से विकास और परिवर्तन के लिए शैल प्रद्युम्न सोसाइटी की ओर से शाहपुर हाई स्कूल में ग्रामीण मेला दूसरे दिन गुरुवार को संपन्न हो गया. विभिन्न पड़ोसी पंचायतों से ग्रामीण मेले में शामिल हुए. घर आया आपका बाजार शाहपुर गांव में एक त्योहार की तरह था. मौके […]
भागलपुर : पितंबरा विपणन और कंसल्टेंसी के सहयोग से विकास और परिवर्तन के लिए शैल प्रद्युम्न सोसाइटी की ओर से शाहपुर हाई स्कूल में ग्रामीण मेला दूसरे दिन गुरुवार को संपन्न हो गया. विभिन्न पड़ोसी पंचायतों से ग्रामीण मेले में शामिल हुए. घर आया आपका बाजार शाहपुर गांव में एक त्योहार की तरह था. मौके पर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल भी उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि यह गांवों के विकास की दिशा में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है.उन्होंने स्टालों में किस्मों की सराहना की.
शैल प्रद्युम्न सोसायटी के महासचिव आनंद माधब ने ग्रामीण मार्केटिंग मेले का उद्देश्य और महत्व की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हम ग्रामीणों को पहुंचने के लिए और उनकी जरूरत को पूरा करने के लिए कोशिश कर रहे हैं. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष तिरुपति नाथ यादव, राजद के प्रदेश महामंत्री अरुण कुमार, राघोपुर के मुखिया राजेन्द्र प्रसाद मंडल, अरुण कुमार वर्मा सन्नी श्रीवास्तव, अभय मंडल, परतीनीडीह के मुखिया सच्चिदानंद शर्मा, प्राचार्य अंबिका प्रसाद सिंह, तारकेश्वर झा आदि मौजूद थे.