नियमित जांच करे आरपीएफ

नवगछिया में नवनिर्मित माल गोदाम का किया निरीक्षण नवगछिया : पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को नवगछिया में नवनिर्मित माल गोदाम का निरीक्षण किया. वह रैक प्वाइंट पर भी गये. फिर प्लेटफाॅर्म नंबर एक का निरीक्षण किया. जहां-तहां गठरी देख उन्होंने आरपीएफ कर्मियों को लगातार चेकिंग करने का निर्देश दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 6:20 AM

नवगछिया में नवनिर्मित माल गोदाम का किया निरीक्षण

नवगछिया : पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को नवगछिया में नवनिर्मित माल गोदाम का निरीक्षण किया. वह रैक प्वाइंट पर भी गये. फिर प्लेटफाॅर्म नंबर एक का निरीक्षण किया. जहां-तहां गठरी देख उन्होंने आरपीएफ कर्मियों को लगातार चेकिंग करने का निर्देश दिया. डीआरएम ने स्टेशन पर अवस्थित शौचालय पर बोर्ड लगाने को कहा.
मौके पर भाजपा के जिला मंत्री मुकेश राणा ने कहा कि नवगछिया बाजार वासियों को भागलपुर जाने के लिए रेलवे लाइन पार कर जाना पड़ता है. उन्होंने नवगछिया बाजार से एनएच 31 तक जाने के लिए ओवरब्रिज निर्माण कराने की मांग की. पुराने व बेकार पड़े माल गोदाम के जीर्णोद्धार की भी मांग की. मुकेश राणा ने डीआरएम को एक मंजूषा पेंटिंग भेंट की. मौके पर डीइएन आलोक झा, डीसीआइ रमेश प्रसाद, स्टेशन अधीक्षक केदारनाथ झा, आरपीएफ के इंस्पेक्टर जावेद, केपी सिंह सहित कई कर्मियों व स्थानीय लोग थे.
बिहपुर में किया रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण
बिहपुर . डीआरएम बिहपुर में रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दुकानों का भी निरीक्षण किया. उनके साथ सीनियर डीएन टू आलोक कुमार झा, बिहपुर रेलवे एइएन रितेश कुमार, आइओडब्ल्यू रामश्रृत, आइओडब्ल्यू कुरसेला के लाल बिहारी साह व अन्य अधिकारी थे.
शिष्टमंडल ने सौंपा ज्ञापन, मिली मायूसी : रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया के निरीक्षण के दौरान बिहपुर के सर्वदलीय नेताओं व ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल ने डीआरएम को बिहपुर में रेलवे के विकास के संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपा. इसमें बिहपुर में रेलवे टिकटआरक्षण काउंटर को दो शिफ्ट में चलाने, डीसीआइ नवगछिया रमेश कुमार व बिहपुर सीएस योगेंद्र प्रसाद को हटाने, कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव देने,
पूछताछ केंद्र को 24 घंटे चालू रखने, समाडि कार्यालय व आरपीएफ पोस्ट बिहपुर में फिर से स्थापित करने की मांगें हैं. मांगों पर शिष्टमंडल को डीआरएम से नकारात्मक जवाब मिला. शिष्टमंडल द्वारा बिहपुर से भागलपुर पुरानी रेलवे लाइन को िफर से चालू कराने की मांग पर डीआरएम ने कहा कि इसके लिए क्षेत्रीय सांसद व जनप्रतिनिधि से कहिए. डीआरएम से मिलने वालों में अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह, हसन खां, इबरार आलम, यूसुफ, इरशाद, मनोज कुमार लाल, सरपंच प्रमोद सिंह, पूर्व मुखिया फूलेश्वर मंडल आदि थे.

Next Article

Exit mobile version