नवजात को रेडियेंट वार्मर से देना था सेंक, दे दिया हीटर से
भागलपुर : नाथनगर रेफरल अस्पताल में शुक्रवार को डॉक्टर व नर्स की लापरवाही के कारण एक नवजात का चेहरा व हाथ झुलस गया. नाथनगर के राघोपुर टीकर की कंचन देवी ने (पति मनोज यादव) शुक्रवार को सुबह सात बजे बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के कमजारे रहने के कारण उसे सेंक दी जानी थी. नर्स […]
भागलपुर : नाथनगर रेफरल अस्पताल में शुक्रवार को डॉक्टर व नर्स की लापरवाही के कारण एक नवजात का चेहरा व हाथ झुलस गया. नाथनगर के राघोपुर टीकर की कंचन देवी ने (पति मनोज यादव) शुक्रवार को सुबह सात बजे बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के कमजारे रहने के कारण उसे सेंक दी जानी थी. नर्स ने नवजात को रेडियेंट वार्मर की जगह नार्मल हीटर से सेंक दिया, जिस कारण नवजात का चेहरा व हाथ पूरी तरह झुलस गया.
बाद में जब बच्चे की चिल्लाने की आवाज आयी तो हीटर को बंद किया गया. तब तक चेहरा व हाथ पूरी तरह लाल हो चुका था. नर्स की लापरवाही के कारण बच्चे की स्थिति गड़बड़ होने पर परिजन आक्रोशित हो गये. इसी बीच अस्पताल से ड्यूटी पर तैनात डॉ ज्ञान रंजन समेत ए-ग्रेड एएनएम करूण देवी, एएनएम गुड़िया रानी, ममता रानी देवी व आशा निर्मला देवी सभी फरार हो गयीं. अस्पताल में रेडियेंट वार्मर करीब एक महीने से खराब पड़ा है.
24 घंटे के अंदर शोकॉज का मांगा जवाब
स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ विनय उपाध्याय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना के दोषी एएनएम गुड़िया रानी व ममता रानी देवी को शोकॉज किया है और 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि वार्ड में इन्हीं दोनों की ड्यूटी थी, इसलिए पहली जिम्मेवारी इन्हीं दोनों की बनती है.