रजिस्ट्री ऑफिस. काउंटर तोड़ा, कर्मचारियों को खदेड़ा
भागलपुर: जिला रजिस्ट्री कार्यालय में शुक्रवार की शाम 6.30 बजे लोगों ने दो आरटीपीएस काउंटर में तोड़फोड़ की और कर्मचारियों को खदेड़ा. इसके बाद कार्यालय के अंदर कर्मचारियों में अफरा-तफरी हो गयी. जिला अवर निबंधक सत्यनारायण चौधरी ने तत्काल पुलिस को बुलाया, जिसके बाद कार्यालय पुलिस छावनी में तब्दील हाे गयी. बाद में एसडीओ सदर […]
भागलपुर: जिला रजिस्ट्री कार्यालय में शुक्रवार की शाम 6.30 बजे लोगों ने दो आरटीपीएस काउंटर में तोड़फोड़ की और कर्मचारियों को खदेड़ा. इसके बाद कार्यालय के अंदर कर्मचारियों में अफरा-तफरी हो गयी. जिला अवर निबंधक सत्यनारायण चौधरी ने तत्काल पुलिस को बुलाया, जिसके बाद कार्यालय पुलिस छावनी में तब्दील हाे गयी.
बाद में एसडीओ सदर कुमार अनुज, अंचलाधिकारी निरंजन कुमार ठाकुर की टीम आयी. उन्होंने कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर धरने पर बैठी महिलाओं को शनिवार को आने का निर्देश दिया. इसके बाद एसडीओ सदर ने अपनी मौजूदगी में कार्यालय को आठ बजे बंद कराया और सभी कर्मचारियों को एक-एक करके बाहर निकाला गया. वहीं कार्यालय के कर्मचारियों में घटना को लेकर भय व्याप्त है. एसडीओ सदर कुमार अनुज ने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को रजिस्ट्री की कार्रवाई होगी. तय समय से एक घंटे पहले आरटीपीएस काउंटर खोला जायेगा और 11 बजे तक सभी आवेदन लिये जायेंगे. अगर भीड़ अधिक हुई तो मौके पर समय के आगे बढ़ाने फैसला लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि शनिवार को सभी आवेदन की रजिस्ट्री होगी, चाहे उसमें देर रात तक ही काम क्यों न करना पड़े. उधर, जिला अवर निबंधक सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि शुक्रवार को 150 आवेदन के बाद आरटीपीएस काउंटर बंद कर दिया गया था.
शुक्रवार अहले सुबह चार बजे तक रजिस्ट्री के बाद भी एक सौ आवेदन लंबित थे. इस कारण कुल 250 आवेदन की रजिस्ट्री रात आठ बजे तक की गयी.
यह है उबाल का कारण
आक्रोशित महिलाओं व अन्य लोगों ने बताया कि वे शुक्रवार की सुबह 11 बजे आ गये थे. मगर रजिस्ट्री कार्यालय का आरटीपीएस काउंटर बंद कर दिया गया. इसके बाद वे लगातार शाम तक अपने कागजात जमा कराने के लिए खड़ी रहीं. कार्यालय के कर्मियों ने शाम में कागजात लेने से मना कर दिया. इसके बाद महिलाएं आक्रोशित हो गयी. इस बीच कुछ लोग आरटीपीएस काउंटर पर ईंट पत्थर फेंकने लगे. जिसके बाद काउंटर पर तैनात कर्मचारी भाग खड़े हुए.