पूर्वी शहर सहित सबौर में आज कटी रहेगी बिजली

भागलपुर : आपूर्ति लाइन के मेंटनेंस को लेकर शनिवार को पूर्वी शहर सहित सबौर इलाके की बिजली कटी रहेगी. इस कारण बरारी, सेंट्रल जेल व मायागंज विद्युत उपकेंद्र की बिजली बंद रहेगी. जबकि बरारी विद्युत उपकेंद्र को शट डाउन लेने का निर्णय लिया गया है. बरारी विद्युत उपकेंद्र की लाइन पर सेंट्रल जेल व मायागंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2016 8:04 AM
भागलपुर : आपूर्ति लाइन के मेंटनेंस को लेकर शनिवार को पूर्वी शहर सहित सबौर इलाके की बिजली कटी रहेगी. इस कारण बरारी, सेंट्रल जेल व मायागंज विद्युत उपकेंद्र की बिजली बंद रहेगी. जबकि बरारी विद्युत उपकेंद्र को शट डाउन लेने का निर्णय लिया गया है. बरारी विद्युत उपकेंद्र की लाइन पर सेंट्रल जेल व मायागंज विद्युत उपकेंद्र की लाइन स्थापित है. सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बरारी और सबौर विद्युत उपकेंद्र को शट डाउन लिया जायेगा.

इस वजह से जीरोमाइल से लेकर तिलकामांझी व बरारी से लेकर मानिक सरकार चौक तक और सबौर इलाके को शाम पांच बजे से पहले बिजली नहीं मिलेगी. बिजली बंद रहने से मायागंज, आदमपुर, मायागंज अस्पताल, तिलकामांझी जेल, इंडस्ट्रियल, सबौर शहरी, सबौर ग्रामीण, लोदीपुर आदि इलाके की बिजली बाधित रहेगी.
आपूर्ति लाइन के रास्ते आने वाले पेड़ की टहनियां को काटा : शुक्रवार को भिट्ठी बगीचा और गोराडीह के आपूर्ति लाइन के रास्ते आने वाले पेड़ की टहनियों का काटा गया, ताकि गरमी के मौसम में ब्रेक डाउन की स्थित नहीं बन सके. इस कार्य से उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना कम हो जायेगी.
सात घंटे दक्षिणी शहर से गायब रही बिजली
आपूर्ति लाइन का मेंटेनेंस को लेकर शुक्रवार को दक्षिणी शहर सहित गोराडीह इलाके की बिजली करीब सात घंटे तक गायब रही. बिजली नहीं मिलने से चार लाख से अधिक आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी दक्षिणी शहर के मिरजानहाट, कलबगंज, हसनगंज, कमलनगर कॉलोनी, बासुकीनाथ कॉलोनी, शिवपुरी कॉलोनी आदि के उपभोक्ताओं को हुई. दक्षिणी शहर के सभी उद्योग-धंधे भी प्रभावित रहे. पानी की समस्या बनी रही.

Next Article

Exit mobile version